पटना: अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है. ऐसे में सभी स्टार प्रचारकों ने अपने प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है. इसी बीच गुरुवार को भोजपुरी स्टार और आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ भी पाटलिपुत्र लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल के लिए प्रचार करने पटना पहुंचे.
निरहुआ ने पाटलिपुत्र लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल के लिए रोड शो किया. उन्होंने दानापुर के सगुना मोड़ से अपना रोड शो शुरू किया जो दानापुर, मनेर, बिहटा और शिवाला होते हुए पटना में जाकर समाप्त हुआ. निरहुआ के सगुना मोड़ पहुंचते ही उनके प्रशंसक और भाजपा कार्यकर्ता हजारों की संख्या में उन्हें देखने और सुनने के लिए जमा हो गए. रोड शो के दौरान निरहुआ ने लोगों से रामकृपाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की.