बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ ने किया रोड शो, लोगों से की दोबारा मोदी सरकार बनाने की अपील - रामकृपाल

निरहुआ ने पाटलिपुत्र लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल के लिए रोड शो किया. उन्होंने दानापुर के सगुना मोड़ से अपना रोड शो शुरू किया जो दानापुर, मनेर, बिहटा और शिवाला होते हुए पटना में जाकर समाप्त हुआ.

प्रचार करते निरहुआ

By

Published : May 16, 2019, 8:36 PM IST

पटना: अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है. ऐसे में सभी स्टार प्रचारकों ने अपने प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है. इसी बीच गुरुवार को भोजपुरी स्टार और आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ भी पाटलिपुत्र लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल के लिए प्रचार करने पटना पहुंचे.

निरहुआ ने पाटलिपुत्र लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल के लिए रोड शो किया. उन्होंने दानापुर के सगुना मोड़ से अपना रोड शो शुरू किया जो दानापुर, मनेर, बिहटा और शिवाला होते हुए पटना में जाकर समाप्त हुआ. निरहुआ के सगुना मोड़ पहुंचते ही उनके प्रशंसक और भाजपा कार्यकर्ता हजारों की संख्या में उन्हें देखने और सुनने के लिए जमा हो गए. रोड शो के दौरान निरहुआ ने लोगों से रामकृपाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

निरहुआ का रोड शो

लोगों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे
निरहुआ ने जनता से कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने में मदद करें. उन्होंने अपने फिल्मी अंदाज में रोड शो की शुरुआत की और हजारों की भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. निरहुआ ने भाजपा की जीत का दावा किया और दोबारा मोदी सरकार बनने की बात कही. इस दौरान लोगों ने भाजपा का झंडा फहराते हुए जमकर मोदी-मोदी के नारे लगाए.

2014 का समीकरण
गौरतलब है कि 19 मई को पाटलिपुत्र सीट पर चुनाव है. जहां से भाजपा के दिग्गज नेता रामकृपाल यादव और मीसा भारती चुनाव लड़ रही हैं. दोनों उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर होने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि 2014 के चुनाव में रामकृपाल मीसा भारती को 40 हजार वोटों से हरा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details