पटना: देशभर में इन दिनों आईपीएल की धूम (Song for LSG Team In IPL) मची है. इस बार आईपीएल में पहले ही भोजपुरी भाषा में कमेंट्री की एंट्री हो चुकी है, जो भोजपुरी के दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक है. उस रोमांच को बढ़ाने के लिए भोजपुरी हिट मशीन खेसारी लाल यादव ने नया गाना लांच किया है. रिलीज के साथ ही यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता खेसारी लाल यादव का नया गाना लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के लिए बनाया गया है. इस टीम की कमान अभी केएल राहुल के पास है. वहीं इस गाने की शुरुआत बोल खेले सुपरजाइंट्स लखनऊवा है. जो भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सर्वाधिक पसंद किए जाने वाले यूट्यूब चैनल सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज हुआ है.
ये भी पढे़ं-खेसारी लाल यादव के गाने को लेकर बवाल, दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे.. रोकने पहुंची पुलिस को भी पीटा
गाने सुनकर फैंस हुए गदगद: इस गाने को सुनने के बाद भोजपुरी श्रोता और खेसारी लाल यादव के फैंस काफी खुश है. गाने को जारी होने के बाद से ही कई कॉमेंट्स भी आ रहे हैं. खेसारी लाल यादव की एक फैन ने बताया खेसारी को ऑक्सीजन और भोजपुरी इंडस्ट्रीज के रुप में कॉमेंट कर बताया है. जिस तरह से मैदान में लखनऊ सुपर जायंट्स का जलवा देखने को मिला है. जिस तरह कमेंट्री बॉक्स भोजपुरी की आवाज दुनिया भर में गूंज रही है. उसी का म्यूजिकल सपोर्ट खेसारी लाल यादव के इस गाने से मिलने वाला है. जिसमें उन्होंने लखनऊ सुपरजाइंट्स का खूब चर्चा किया है.
भाषा को मिला आईपीएल में सम्मान: इस गाने को लेकर खेसारी लाल यादव ने कहा कि यूपी बिहार की जुबान भोजपुरी को इस बार आईपीएल में सम्मान मिला है. ऐसे में अपनी टीम के लिए एक गाना तो बनता था. जो हम लेकर अभी आये हैं. अभिनेता खेसारी ने कहा कि गाना बेहद धमाकेदार और लखनऊ सुपर जायंट्स के मनोबल को बढ़ाने वाला है. हम सभी भोजपुरी भाषियों की कामना है कि आईपीएल की ट्रॉफी लखनऊ सुपरजाइंट्स के नाम ही हो.
भोजपुरिया क्रिकेट प्रेमियों के लिए गाना: सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा ने कहा कि खेले लखनऊ सुपर जायंट्स गाने पर खेसारी लाल यादव के साथ सभी लोग नाचने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमने भोजपुरिया क्रिकेट लवर्स को ध्यान में रखकर यह शानदार गाना बनाया है. जो भी श्रोता इस गाने को सुनेंगे, उनको बिल्कुल पसंद आएगा. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है. इस गाने में खेसारी म्यूजिक वीडियो में लूंगी और गमछा के साथ बैटिंग करते भी नजर आए हैं. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ शिल्पी राघवानी, नेहा सिंह, खुशी और तनया भी दिख रही है.