पटना:भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Star khesari lal Yadav) इन दिनों परेशान हैं. उन्होंने एक यू ट्यूबर गौतम सिंह पर अपनी पत्नी और बेटी के साथ रेप करने की धमकी देने का आरोप लगाया था. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार से अपील करते हुए कहा था कि पुलिस का सहयोग नहीं मिल रहा है. इतना ही नहीं दुखी होकर उन्होंने ये भी पोस्ट किया कि आज बिहार पुलिस मेरे साथ भी वही कर रही है जो कुछ वक्त पहले भाई सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था. अब उनके इस पोस्ट पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स उन्हें 'अश्लील गायक' बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने सीएम नीतीश से लगाई गुहार, कहा- मेरी बीवी-बेटी को रेप की धमकी दे रहा
सुशांत की तरह ही मेरे साथ पुलिस का रवैया:खेसारी लाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "आज बिहार पुलिस मेरे साथ भी वही कर रही है जो कुछ वक्त पहले भाई सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था. ये वही समूह है, जिन्होंने अपने मन से एफआईआर कर के पूरा नाटक किया जिनसे इनको राजनैतिक लाभ मिला या मिलेगा. और आज मुझे हर तरह से दौड़ाया जा रहा है, एफआईआर दर्ज भी नहीं हो रहा है."
सुशांत सिंह राजपूत से तुलना पर भड़के यूजर:वहीं, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से तुलना करने पर यूजर्स ने कड़ा ऐतराज जताया है. एक यूजर ने लिखा, "खेसारी यादव तुम अपनी तुलना भाई सुशांत सिंह राजपूत जी से ना ही करो तो अच्छा होगा. तुम उनको बीच में लाकर बची खुची इज्जत जनता जो स्पोर्ट कर रही है उनको भी गंवा दोगे.