पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का बर्थडे (Khesari Lal Yadav Birthday) आज उनके फैंस जमकर सेलिब्रेट कर रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा के टॉप लिस्ट में अपनी जगह बनाने वाले खेसारी की रियल स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. कभी सड़क किनारे लिट्टी-चोखा बेचने वाले खेसारी आज अपनी फिल्मों से करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. एक्टर खेसारी लाल यादव के नाम से मशहूर इस सुपरस्टार का असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है. इनका जन्म 15 मार्च 1986 को बिहार के सिवान में हुआ था और आज ये करोड़ों दिल पर राज करते हैं.
पढ़ें-Bhojpuri News: महीनों बाद भी जारी है खेसारी के इस सॉन्ग का क्रेज, 101 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज
गरीबी में गुजरा एक्टर का बचपन:खेसारी का बचपन काफी गरीबी में बीता है. सात भाइयों के साथ खेसारी ने काफी कम उम्र से घर वालों का हाथ बटाने में लग गए थे. इसके लिए खेसारी लौंडा डांस किया करते थे, जिसे मिले पैसों से घर चलाने में मदद होती थी. हालांकि खेसारी हमेशा से अपनी फिटनेस पर जोड़ देते थे जिस वजह से उन्हें आर्मी में नौकरी भी लग गई लेकिन खेसारी का दिल एक्टिंग के लिए घरकता रहा. खेसारी ने फौज की नौकरी छोड़कर दिल्ली में लिट्टी-चोखा बेचना शुरू कर दिया. साथ ही उन्होंने अपने एक्टिंग करियर के लिए भी समय निकाला. काफी मेहनत के बाद खेसारी ने लिट्टी-चोखा बेचकर कुछ पैसे बचाए और अपने एल्बम को रिलीज किया.
ऐसे मिला पहला ब्रेक: एक्टर की पहली एल्बम फ्लॉ रही लेकिन उनकी पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' ने जमकर धमाल मचाया. इसके बाद खेसारी को कई बेहतरीन ऑफर मिले और उनकी किस्मत चमक गई. जिसके बाद अब एक फिल्म के लिए खेसारी 40 से 50 लाख फीस लेते हैं. अब उनकी फिल्म का ट्रेलर सुर्खियों में बना रहता है उसे मिलियन्स में व्यूज मिलते हैं. बता दें कि खेसारी लाल यादव जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म फरिश्ता और संघर्ष 2 में नजर आने वाले है. एक्टर के खाते में अभी और भी कई फिल्में शामिल हैं.