पटना/अयोध्या: शहर के प्रतिष्ठित होटल से चोरी हुएअम्रपाली दुबेके लगभग 25 लाख के गहने और तीन मोबाइल फोन को अयोध्या पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद (Amrapali Dubey mobile jewelery recovered) कर लिया है. साथ ही चोरी करने वाले युवक और उसके पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. शुक्रवार की सुबह मीडिया से बात करते हुए एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई थी. होटल से मिले सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक कमरे के अंदर घुसने वाले युवक की पहचान करने के बाद उसकी तलाश की गई और उसे पकड़ लिया गया है. चोरी किया गया सभी सामान बरामद हो गया है.
ये भी पढ़ेंःअभिनेत्री आम्रपाली दुबे के मोबाइल और लाखों के गहने चोरी, शूटिंग के दौरान अयोध्या में हुई घटना
तमिलनाडु गैंग का चोर पकड़ा गया: एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि इस घटना में शामिल बाप बेटे गोपाल पेरूमल और कुमार पेरूमल निवासी तमिलनाडु को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो कि श्रद्धालु बनकर अयोध्या में रह रहे थे. इनके कब्जे से चोरी का सारा सामान बरामद हो गया है.आपको बता दें कि वारदात को अंजाम देने वाले बाप-बेटे तमिलनाडु के रहने वाले हैं और अयोध्या में एक अन्य होटल में रुक कर शहर के प्रतिष्ठित होटलों में घूम-घूम कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. हालांकि अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि इन पिता-पुत्र ने और कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है.
"तमिलनाडु के रहने वाले बाप बेटे श्रद्धालु बनकर अयोध्या में रह रहे थे, इन्होंने ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इनके कब्जे से चोरी का सारा सामान बरामद हो गया है. अभी इनसे आगे की पूछताछ की जा रही है और ये पता लगाया जाएगा कि इन्होंने और कितनी घटना को अंजाम दिया है."- मधुबन सिंह, सिटी एसपी
''ये मैंने सोचा नहीं था कि 24 घंटे के अंदर मेरा सारा सामान मिल जाएगा. कोई सामान इधर से उधर नहीं हुआ है. मैं उत्तर प्रदेश पुलिस को धन्यवाद देना चाहूंगी, जिन्होंने मेरी मदद की. इतनी तेज कार्रवाई मैंने सोची नहीं थी. ये होता है मेरे राज्य में, इसलिए मुझे गर्व होता है कि मैं उत्तर प्रदेश की निवासी हूं. मैं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी धन्यवाद देना चाहूंगी. उन्हीं के नेतृत्व में इतना अच्छे से सब कुछ हो रहा है.''- आम्रपाली दुबे, भोजपुरी एक्ट्रेस
हाईप्रोफाइल मामले का हुआ निपटाराः बहरहाल हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही पूरी घटना का वर्कआउट कर दिया है और आम्रपाली दुबे का सारा सामान बरामद कर लिया है. भोजपुरी फिल्म स्टार अम्रपाली दुबे ने बताया कि चोर द्वारा चुराए गए उनके गहने और मोबाइल के अलावा उनका लिपस्टिक तक पुलिस ने ढूंढ कर वापस कर दिया है. इसके लिए उन्होंने अयोध्या पुलिस को धन्यवाद भी दिया है.
अयोध्या के होटल में ठहरी हैं आम्रपाली दुबेःआपको बता दें कि आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्म विवाह-3 की शूटिंग के लिए यूपी में अयोध्या के एक होटल में ठहरी हुई हैं. जहां उनके होटल के रूम से उनके कीमती सामान की चोरी हो गई. जिसकी शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए होटल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें आरोपी की पहचान की गई और 24 घंटे अंदर उन्हें पकड़ लिया गया. अयोध्या में मौजूद अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के साथ हुई चोरी घटना की खबर से हलचल मच गई थी, यही वजह के इस मामले को पुलिस ने तुरंत सुलझा दिया.