पटनाःकई लोग ज्यादा पैसों के लिए देश के बाहर जाकर नौकरी करते हैं, जिनकी पत्नियां उन्हें भारी मन से विदा करती हैं या उन्हें बाहर नहीं जाने की सलाह देती हैं. समाज की इसी समस्या पर लिखा और फिल्माया गया भोजपुरी गाना'दोहा में जाकर का करबा' (Bhojpuri Song Doha Mein Ka Karba Released) रिलीज हो गया है. ये धमाकेदार भोजपुरी लोकगीत वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. गाने को अब तक लाखों में व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ेंःखेसारी लाल यादव का 'सईयां के मुस्की' Youtube पर मचा रहा धमाल
माही श्रीवास्तव और गोल्डी जायसवाल की है जोड़ीः 'दोहा में का करबा' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. यह लोकगीत भोजपुरी के दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, तभी तो अब तक इसे 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. ये गाना शिवानी सिंह ने गाया है, गाने भोजपुरी अदाकारा माही श्रीवास्तव पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके ऑनस्क्रीन पति गोल्डी जायसवाल दोहा जाने की तैयारी कर रहे हैं. गाने में माही श्रीवास्तव उन्हें दोहा जाने से मना कर रहीं हैं.
गाने में वह कहती हैं- 'रूप छोड़ी पड्डा बाड़ी रुपया के पीछे धन धक सोतर तोहरी तकिया के नीचे सुख न भेटाइ राजा एहि तो बताई राजा इतना कमाई कहां धरबा ए राजा घर जोर जवानी का लोहा बताई दोहा में जाके का करबा'
पूरी तरह से मनोरंजक है गीतः सिंगर शिवानी सिंह का गाया ये गीत पूरी तरह से मनोरंजक है और यूपी बिहार के एक बड़े वर्ग की व्यथा को समझते हुए लिखा गया है, जो रोजगार के लिए विदेशों में पलायन कर रहे हैं. शिवानी सिंह ने कहा कि लोकगीत हमेशा समाज के दुख सुख की अभिव्यक्ति होती है. चाहे जितने भी लोकगीत हैं, उन्हें सुनकर समाज की जीवनशैली का पता चलता है. इस गाने का लिरिक्स आशुतोष तिवारी और म्यूजिक विकास यादव का है. जबकि पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.
दोहा में जाके का करबा में गोल्डी जायसवाल और माही श्रीवास्तव
गाना यूट्यूब चैनल पर मचा रहा धमालः आपके बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. वे जिस गाने में परफॉर्म कर देती है, वही सॉन्ग यूट्यूब पर मिलेनियम क्लब में शामिल हो जाता है. अब माही का नया गाना 'दोहा में का करबा' यूट्यूब चैनल पर खूब धमाल मचा रहा है, दर्शकों का इसे भरपूर प्यार मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंःBhojpuri Song : 'ईधर आने का नहीं'.. अक्षरा सिंह के इस गाने ने मचाया धमाल, 400 मिलियन व्यूज