बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpur Song: 'बैठ जा मेरी बोलेरो में' गाना रिलीज होने के साथ ही हुआ वायरल, रितेश पांडेय ने मचाया धमाल - ईटीवी भारत

भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय का नया गाना फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. रिलीज होने के साथ ही इस गाने ने धूम मचा दी है. रितेश पांडेय का नया गाना 'बैठ जा मेरी बोलेरो में' लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है.

Bhojpuri Singer Ritesh Pandey
Bhojpuri Singer Ritesh Pandey

By

Published : Jun 22, 2023, 6:40 PM IST

पटना: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के लोकप्रिय कलाकार, संगीत की हर विधा में माहिर रितेश पांडेय हमेशा अपने फिल्म और नए-नए गाने को लेकर के भोजपुरी इंडस्ट्री में जमे हुए हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं, उन कलाकारों को टक्कर देते हुए रितेश पांडेय लगातार आगे बढ़ रहे हैं.

पढ़ें-Bhojpur Song: शिल्पी राज का 'ब्रांडेड लहंगा' गाना रिलीज, धमाल मचा रहे नवरत्न पांडेय व पल्लवी सिंह...

रितेश पांडेय के नए गाने ने मचाया धमाल: इसी कड़ी में गुरुवार को रितेश पांडेय का नया गाना धोबी गीत बैठ जा मेरी बोलेरो में रिलीज हुआ. इस गाने के रिलीज होने के साथ ही एक बार फिर से वह दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे. गाना रिलीज होने के साथ ही वायरल होना शुरू हो गया है.

रितेश पांडेय के साथ अंतरा सिंह प्रियंका की जुगलबंदी

अंतरा सिंह प्रियंका की आवाज का छाया जादू: रितेश पांडे के इस गाने को रिद्धि एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. यह बेहद मजेदार और कर्णप्रिय गाना है. इस गाने में फीमेल वॉयस अंतरा सिंह प्रियंका की है, जिसके साथ मिलकर रितेश पांडेय इस गाने में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं.

'धोबी गीत बेहद खास और नायाब':वहीं गाना बैठ जा मेरी बोलेरो में को लेकर भोजपुरी गायक रितेश पांडेय ने कहा कि यह धोबी गीत खास और नायाब है. इसकी मेकिंग में बेहद मजा आया और अब जब रिलीज हुआ है, तो यह दर्शकों को भी बेहद पसंद आ रहा है. जनता के प्यार और आशीर्वाद की दरकार हमेशा रहती है और वह हमें मिलता भी है.

भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय का नया गाना रिलीज

"बैठ जा मेरी बोलेरो में फन लविंग गाना है. यह गाना दर्शकों को बहुत पसंद भी आ रहा है. इसे फिल्माने में भी हमें काफी आनंद आया."-रितेश पांडेय,भोजपुरी सिंगर

एक्टिंग के साथ ही गायकी में भी महारत हासिल:आपको बता दें कि रितेश पांडेय ने एक्टिंग के साथ ही गायकी में भी अपना जौहर दिखाया है. ऑडियंस को एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं. रितेश पांडे का सबसे फेमस गाना 'हैलो कौन' रहा है. उसके बाद एक से बढ़कर एक गाना लेकर वे समय - समय पर आते हैं. 'बैठ जा मेरी बोलेरो में यह उनका नया गाना है.

रितेश पांडेय के इस नए गाने बैठ जा मेरी बोलेरो में के गीतकार जेडी बहादुर हैं. इसके म्यूजिशियन आशीष वर्मा हैं. वहीं अरेंजर धनंजय सिंह हैं. वीडियो आशीष यादव का है. डीओपी सुनील बाबा और ब्रिजेश यादव का है.एडिटर प्रवीण यादव और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details