बिहार

bihar

ETV Bharat / state

New Bhojpuri Song: राकेश मिश्रा का सॉन्ग 'नचनिया के प्यार में' रिलीज, दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रहा है म्यूजिक - Singer Rakesh Mishra Song Nachaniya

Nachaniya Ke Pyar Me: भोजपुरी सिंगर राकेश मिश्रा का सॉन्ग 'नचनिया के प्यार में' रिलीज हो गया है. इस बार भी सॉन्ग में राकेश की आवाज का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. गाने के रिलीज होने के साथ इसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2023, 12:25 PM IST

पटना:भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों एक से बढ़कर एक सॉन्ग रिलीज हो रहे हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी संगीत जगत में वायरल गानों के साथ अपनी पहचान बनाने वाले सुपरस्टार राकेश मिश्रा का नया गाना रिलीज के साथ धमाल मचाने लगा है. यह सॉन्ग है नचनिया के प्यार में जो राकेश मिश्रा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और दर्शक इसे बेहद पसंद भी कर रहे हैं.

लोग गायकी की तर्ज पर बना सॉन्ग: राकेश मिश्रा का यह गाना रोमांस और मस्ती से भरपूर है. गाने में राकेश मिश्रा की पत्नी की वेदना को दिखाया गया है, जिसका पति घर से बाहर रात भर नाच देखने जाता है. लोग गायकी के अनुसार गाने की मेकिंग की गई है. गाने के म्यूजिक वीडियो में खुद राकेश मिश्रा भी नजर आ रहे हैं. इस गाने को लेकर राकेश मिश्रा ने बताया कि "गाना नचनिया के प्यार में पति-पत्नी से जुड़ा हुआ एक बेहतरीन और सुंदर गाना है. कहीं ना कहीं इस गाने का जुड़ाव समाज और परिवार से है, जिससे लोग कनेक्ट कर पाएंगे."

सॉन्ग नचनिया के प्यार में
जल्द रिलाज होगा छठ महापर्व पर गाना: वहीं राकेश मिश्रा ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर के तैयारी चल रही है, बहुत जल्द छठ वर्तीय के लिए छठ गीत रिलीज होगा. वो भोजपुरी श्रोताओं को ध्यान में रखते हुए गाना रिलीज करते हैं जो दर्शकों को काफी पसंद आता है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी दर्शकों के एंजॉय के लिए यह गाना रिलीज किया गया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
निकिता भारद्वाज बनी राकेश मिश्रा की पत्नी
सॉन्ग में नजर आईं निकिता भारद्वाज: आपको बता दें कि राकेश मिश्रा उन भोजपुरी सुपर स्टार सिंगर में शुमार हैं, जिनके कई गाने 100 मिलियन व्यूज के क्लब में शामिल हो चुके हैं. अब गाना नचनिया के प्यार में लेकर धमाल मचा रहा हैं. इसके गीतकार सत्यवीर सिंह है और संगीतकार छोटू रावत है. इस गाने में राकेश मिश्रा के साथ निकिता भारद्वाज नजर आई है. निर्देशक आशीष सत्यार्थी हैं और कॉन्सेप्ट संग्राम सिंह का है,डिजाइन पटेल रवि सिंह का है.
राकेश मिश्रा का लेटेस्ट सॉन्ग

ABOUT THE AUTHOR

...view details