पटनाः भोजपुरी सुपर स्टार सिंगर एक्टर राकेश मिश्रा का नया गाना 'लड्डू बटले रही' को लेकर उनके फैन्स का इंतज़ार खत्म हो गया है. यह गाना आज राकेश मिश्रा के ऑफिसियल यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है, जो काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है. इस गाने को राकेश मिश्रा ने अपनी खुबसूरत आवाज में गाया है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इस गाना को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा कि गाना 'लड्डू बटले रही' में फूल टू धमाल है. इसलिए यह गाना लोगों के जेहान में लंबे समय तक रहने वाला है.
प्यार और धोखा पर बेस्ड है गानाः साल 2023 की विदाई नजदीक है. नया साल 2024 बहुत जल्द आने वाला है. इस साल का सुपर हिट गानों की शृंखला में सुपर स्टार राकेश मिश्रा का धमाकेदार गाना “लड्डू बटले रही” का टीजर भी खूब पसंद किया गया था. अब इस गाने के रिलीज होने के बाद राकेश मिश्रा ने कहा कि प्यार में धोखा खाने वालों की कहानी पर यह गाना बेस्ड है.
युवा लोग खूब पसंद कर रहे गानाः अक्सर जब लोगों को प्यार होता है तो लोग लड्डू बांटते हैं और हवा में उड़ते हैं. लेकिन जब उन्हें प्यार में धोखा मिलता है तब वे गम और शोक में डूब जाते हैं. दिल टूटने के बाद लोग पछतावा करते हैं. अपने आप को कोसते है. राकेश मिश्रा ने इसी कहानी को गीत में पिरोकर गाया है. वे कहते हैं कि यह गाना युवा पीढ़ियों के साथ हर वर्ग के लोगों को पसंद आने वाला है. गौरतलब है कि इस गाने को राकेश मिश्रा ने अपनी सुरीली आवाज दी है. गीतकार अरविन्द आर्यन हैं. संगीतकार विक्की वोक्स हैं. निर्देशक पवन पाल हैं.