पटना:भोजपुरी सुपरस्टार राकेश मिश्राअपने गाने को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हर पर्व त्यौहार के साथ मौसम के सॉन्ग लेकर वो आते हैं. एक बार फिर से राकेश मिश्रा इस वीकेंड पर धमाकेदार सॉन्ग 'गगरी' लेकर आए हैं. इस गाने को खूब सुना जा रहा है. राकेश मिश्रा का यह गाना पूरी तरह से कमर्शियल और एंटरटेनिंग है. राकेश मिश्रा ने इस गाने को खूबसूरत आवाज की मलिका प्रियंका सिंह के साथ गया है.
वीकेंड पर रिलीज हुआ राकेश मिश्रा का धमाकेदार गाना 'गगरी', दिव्या के साथ दिखी शानदार कैमिस्ट्री - Singer Priyanka Singh
Bhojpuri Song Gagari: भोजपुरी सिंगर राकेश मिश्रा का न्यू सॉन्ग 'गगरी' रिलीज हो गया है. रिलीज होने के साथ ही राकेश की सुराली आवाज हैंडसम का कहर दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो...
![वीकेंड पर रिलीज हुआ राकेश मिश्रा का धमाकेदार गाना 'गगरी', दिव्या के साथ दिखी शानदार कैमिस्ट्री Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-12-2023/1200-675-20231553-thumbnail-16x9-bhoj.jpg)
Etv Bharat
Published : Dec 10, 2023, 2:35 PM IST
"अभी से इस गाने पर रिल्स बनाने लगे है. इस गाने को हमने बेहद संजीदगी से बनाया है. गीत संगीत के साथ-साथ इसके वीडियो की मेकिंग भी आपको खास नजर आने वाली है."- राकेश मिश्रा, सिंगर