पटना:भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहतरीन सिंगर प्रीति राय (Bhojpuri singer Preeti Rai) के गाए सभी गीत इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. उनकी आवाज में ऐसा जादू है कि दर्शक उनकी ओर खिंचे चले जाते हैं. अब प्रीति राय का नया गीत ‘सोना के सिकरिया तूर दिहल्अ’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और दुलार मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- खेसारीलाल का नया गाना 'तबला' रिलीज के साथ मचाया धमाल, नम्रता माल्या का ठुमका है लाजवाब
प्रीति राय का नया गाना रिलीज: गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री की टेलेंटड एक्ट्रेस राजश्री यादव(गुड्डी) पर फिल्माया गया है, जिन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखते ही कई भोजपुरी गीतों में परफॉर्म करके अपनी एक अलग पहचान बना ली है. गाने में राजश्री की अदाओं को देखकर फैंस की सांस थम जा रही है और उसके ऊपर उनका लहंगा और चोली में परफॉर्म करना दर्शकों को अपनी ओर खींचे चले आ रहा है.
दर्शकों का मिल रहा भरपूर प्यार: गाने में डांस भी कमाल का है और राजश्री की अदाएं मन मोह रही हैं. गाने में राजश्री गा रही है कि 'पिया झगड़ा हो जाई तो बोलेब्अ नाहीं, खाली घर छोड़के कहीं डोलियों नहीं, राति जबरी करीलअ तू हो, सोना के सिकरिया तूर दिहले जउन किन के लिअइल्अ हो'. इस गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल रिलीज हुआ गाना: ‘सोना के सिकरिया तूर दिहले’ गीत के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इसको ओपी तिवारी ने लिखा हैं, जबकि म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स के बैनर तले गाना रिलीज हुआ है. वहीं इसका निर्देशन निर्देशक भोजपुरिया ने किया है. कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल और बॉबी जैक्सन की है. एडिट पंकज सॉ ने किया है और डीआई रोहित ने किया है.
ये भी पढे़ं- खेसारी लाल ने दिया तनुश्री को 'दरदिया', धमाल मचा रहा ये रोमांटिक सॉन्ग
ये भी पढ़ें- 'कमईबऽ ना त राजा खिअईबऽ कईसे', घरेलू महिला के लुक में गजब गल रहीं माही श्रीवास्तव