पटना:भोजपुरी सिंगरनेहा राठौर (Bhojpuri Singer Neha Rathore) का बिहार विधानसभा चुनाव के समय व्यंग्य गीत 'बिहार में का बा' काफी सुर्खियों में था. अपने गाने में राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को मजाकिया अंदाज में गाकर सरकार पर कटाक्ष के लिए जाने जानी वाली नेहा ने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा (Neha Rathore target Yogi Government) है. उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए नया गाना 'यूपी में का बा..बाबा के दरबार में खत्तम रोजगार बा' गाया है. नेहा सिंह राठौर ने रविवार की सुबह ट्विटर पर इसे शेयर किया. उनका यह गाना बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नेहा राठौर इस गाने में लाल और पीले रंग की साड़ी पहनी हुई है, साथ ही टिकुली-बिंदी भी लगाई है. उन्होंने अपने गाने में यूपी में रोजगार, हाथरस की घटना और कोरोना वायरस के बीच गंगा में तैरती लाशों का भी जिक्र किया है. नेहा अपने व्यंग्य से जनता की पीड़ा को बता रही हैं. गीत की शुरुआत बाबा के दरबार से होती है. 'बाबा के दरबार बा.. खत्तम रोजगार बा.. हाथरस के निर्णय जोहत लइकी के परिवार बा, कोरोना से लाखन मर गइलन, लाशन से गंगा भर गइलें, टिकठी और कफन नोचत कुकुर और बिलार बा, मंत्री के बेटवा बड़ी रंगदार बा, किसानन के छाती पर रौंदत मोटर कार बा, एक चौकीदार, बोलो के जिम्मेदार बा..' उन्होंने गीत का अंत 'जिंदगी झंड बा, पर फिर भी घमंड बा!' पंक्ति से किया है.