बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpuri Latest Song: भोजपुरी सिंगर नेहा राज का सॉन्ग 'गुलाबी टी-शर्ट' हुआ रिलीज, इशिता सिंह ने डांस मूव्स से ढाया कहर - भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपर सिंगर नेहा राज

भोजपुरी सिंगर नेहा राज (Bhojpuri Singer Neha Raj) का न्यू सॉन्ग 'गुलाबी टी-शर्ट' आज रिलीज हो गया है. सॉन्ग में भोजपुरी एक्ट्रेस इशिता सिंह अपनी अदाओं से सभी का दिल जीत रही हैं. रिलीज होने के साथ ही सॉन्ग पर दर्शक जमकर प्यार लुटा रहे हैं. यहां देखें इस सॉन्ग का वीडियो...

नेहा राज का सॉन्ग गुलाबी टीशर्ट
नेहा राज का सॉन्ग गुलाबी टीशर्ट

By

Published : Mar 25, 2023, 8:26 AM IST

पटना:भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपर सिंगर नेहा राज(Bhojpuri Super Singer Neha Raj) अपने एक और धमाकेदार सॉन्ग के साथ आ गई हैं. नेहा का नया सॉन्ग 'गुलाबी टी-शर्ट' आज यूट्यूब पर जारी हो गया है. इसे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है. इस सॉन्ग को दर्शकों खूब पसंद कर रहे हैं. इस सॉन्ग नई एक्ट्रेस इशिता सिंह नजर आ रही हैं. उनके एक्सप्रेशन दर्शकों पर कहर ढा रहे हैं.

पढ़ें-Bhojpuri Holi Song: नेहा राज का न्यू सॉन्ग 'होली ना भावता' हुआ रिलीज, दर्शकों को पसंद आ रहा रितु चौहान का लुक

एक्ट्रेस इशिता सिंह ने बिखेरा जलवा: बता दें कि नेहा राज ने काफी कम समय में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ी है. उनके सॉन्ग्स का भोजपुरी दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस सॉन्ग के रिलीज होने के साथ ही दर्शक लाइक्स और कमेंट की बौछार कर रहे हैं. वहीं सॉन्ग में न्यू एक्ट्रेस इशिता सिंह पीले कलर के सूट में बेहद कमाल दिख रही हैं. उनके एक्सप्रेशन ने हर किसी का दिल जीत लिया है. गाने में इशिता अपने बॉयफ्रेंड को कंप्लेन करती नजर आ रही हैं. वो उन्हें गुलाबी टी-शर्ट पहन कर बाहर जाने पर कमेंट करती हैं. वो कहती हैं कि कभी वो उन्हें भी बाइक पर घुमाएं और मॉल में शॉपिंग कराएं.

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने किया जारी: इस सॉन्ग के बीच-बीच में नेहा राज भी पिंक कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. वहीं बैकग्राउंड डांसरों के साथ इशिता भी सलार सूट में गजब के लटके-झटके दिखा रही हैं. 'गुलाबी टी-शर्ट' को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने प्रस्तुत किया है. इसके लिरिक्स सूरज सिंह ने लिखे हैं. वहीं इसका म्यूजिक दीपक दिलकश ने दिया और इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इसकी कोरियोग्राफरी संदीप राज ने की है और गाने को एडिट पंकज साव ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details