पटनाःभोजपुरी सिंगर नेहा राज ने अपनी आवाज के बदौलत इंडस्ट्री में एक खास पहचान बना ली है. नेहा राज के गाने का इंतजार भोजपुरी दर्शकों को रहता है. वर्तमान में नेहा के कई गाने सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को नेहा राज का नया गाना भी जारी हो गया है. नेरा राज का नया गाना साबुन गमकऊवा (Sabun Gumkawa Song) रिलीज कर दिया गया है. गाना रिलीज होते ही बाजार में धूम मचा रहा है. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने में अभिनेत्री चांदनी मेहता ने फिल्माया है, जो अपने लटके झटके से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है.
Bhojpuri Latest Song: नेहा राज के गाना में चांदनी गर्मी से परेशान, बोली- 'ला दो साबुन गमकऊवा बजरिया से...' - Bihar News
भोजपुरी सिंगर नेहा राज का नया गाना साबुन गमकऊवा रिलीज हो गया है. इस गाने में चांदनी मेहता ने चार चांद लगा दी है. चांदनी के डांस देखकर भोजपुरी प्रेमी वाह वाह कर रहे हैं. गाना रिलीज होते ही घंटो में लाखो व्यू मिलने लगे. इस गाने में चांदनी गर्मी से परेशान है और वह गमकऊवा साबुन की डिमांड कर रही है. देखें VIDEO
![Bhojpuri Latest Song: नेहा राज के गाना में चांदनी गर्मी से परेशान, बोली- 'ला दो साबुन गमकऊवा बजरिया से...' Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18321311-thumbnail-16x9-bhojpuri.jpg)
यह भी पढ़ेंःAryan Babu: 9 साल के भोजपुरी बाल कलाकार आर्यन बाबू अब बॉलीवुड में रखेंगे कदम, बोले- दो ऑफर मिल चुके हैं..
कमाल का है चांदनी का डांसःगाने में चांदनी अपने खास अंदाज में दिख रही है. इस गाने में चांदनी कहती हुई नजर आ रही है कि 'ला दो साबुन गमकऊवा बजरिया से, लस लस कर देह पूर्वी बयरिया से, ला दो साबुन गमकऊवा बजरिया से-2, शेम्पू लिया दो पुरा माथवा में ढ़ील हो, बड़ी खजुवाला काम करे न अकील हो, जदी प्यार होखे तोहरो महरिया से, ला दो साबुन गमकऊवा बजरिया से.' नेहा राज का यह गाना सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इसके लेखक अभिषेक भोजपुरिया है, संगीत नीलेश शर्मा ने दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. गाने का निर्देशन भोजपुरिया ने किया है. इसके कोरियोग्राफर सनी सोनकर हैं जबकि एडिट पंकज सॉ और डीआई रोहित ने किया है.
हरे रंग का लहंगा और चोली कर देगा घायलः इस गाने में चांदनी पर हरे रंग का लहंगा और चोली में कमाल का लग रहा है. चांदनी के डांस बेहद ही कमाल का लग रहा है. बता दें कि आने वाले समय में चांदनी भोजपुरी इंडस्ट्री में अलग पहचान बना रही है. गाने में बीच-बीच में नेहा राज भी नजर आ रहीं हैं. चांदनी की परफॉर्मेंस एक मेच्योर कलाकार की तरह है. गाने में एक्सप्रेशन भी कमाल के दिख रहे हैं, दोनों के इस गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. गाने को बड़े ही सादगी भरे अंदाज में फिल्माया गया है, जिसमें बहुत सारे बैक ग्राउंड डांसरों हैं. गाने में जहां चांदनी की मासूमियत नजर आ रही है, तो वही उनके एक्सप्रेसशन कमाल धमाल दिख रहे हैं.