पटनाःरंगो का त्योहार होली आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में लोग होली के गानों में अभी से सराबोर नजर आ रहे हैं. होली के एक से बढ़कर एक नए गीत रिलीज किए जा चुके हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस बीच गायिका मनीषा श्रीवास्तवने भी एक नया होली गीत रिलीज किया है. जिसके बोल हैं, 'परदेसिया ला चिट्ठिया लिखावे गोरिया'. इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःहोली पर जोगीरा सा रा रा नहीं सुना तो फिर क्या सुना..
परंपरिक पहचान दिलाने वाला है ये गानाः गाने के संबंध में मनीषा ने बताया कि बहुत सारे लोग घर छोड़कर कामकाज के लिए बाहर प्रदेशों में रहते हैं. बिहार की यह परंपरा रही है कि लोग छठ पूजा होली अपने परिवारों के संग मनाते हैं, इसी में एक पत्नी अपनी पिया से घर आने के लिए चिट्ठी लिखवा रही है. मोबाइल का जमाना आ गया है लेकिन पहले चिट्ठी के माध्यम से ही संदेश भेजा जाता था. इसलिए इस गाने का बोल 'परदेसी ला चिठिया लिखावे गोरिया' रखा गया है.
परदेसी ला चिठिया लिखावे गोरिया गाने का एक दृश्य
लोग पसंद करते हैं मनीषा के गानेःयह गाना लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. मनीषा होली को लेकर दर्शकों के लिए कई गीत पेश कर चुकी हैं और लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव अश्लीलता से दूर रहती हैं, इसी का नतीजा है कि इन के गानों को लोग अपने घरों में बैठकर के परिवार के संग में भी सुन सकते हैं. यही वजह है कि इनके गाने लोगों के बीच पसंद किए जाते हैं. गाने का संगीत राजन कुमार का है जबकि संपादक सचिन कश्यप हैं. गाने के एल्बम का नाम गोरिया है.
"बिहार में जोगीरा ना हो और होली गीत ना हो तो लोगों को होली रास नहीं आती. लोग होली में बड़े मस्तमौला हो करके एक दूसरे के साथ मस्ती करते हैं. लोकधुन के साथ-साथ होली का मस्ती करना लोगों की आदत है. इसलिए हमने भी होली से पहले लोगों के लिए कई मस्त होली गीत रिलीज किया है. जैसे लचके लकवंगीय के दार, गोरिया, पतरी कमरिया"-मनीषा श्रीवास्तव, भोजपुरी सिंगर