पटना: भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव आजकल चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. मुंबई जाते समय पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर बिहार में बदलाव की जरुरत है.क्योंकि बिहार में मुलभूत सुविधाओं का भी अभाव है.
बिहार में बदलाव जरूरी- खेसारी लाल यादव - भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने कहा कि बिहार में सबकुछ है. लेकिन सरकार को बदलने की जरूरत है.
फिल्म सिटी होती तो मुबंई नहीं जाना पड़ता
खेसारी लाल यादव ने कहा कि बिहार में फिल्म सिटी होती तो निश्चित तौर पर हम लोगों को मुंबई नहीं जाना पड़ता. इसके साथ ही सुशांत सिंह राजपूत के मामले पर भी उन्होंने कहा कि बिहार में फिल्म सिटी होती तो सुशांत यहीं पर फिल्म बनाते और अपने परिवार के साथ रहते.
'बिहार में का बा' पर कसा तंज
उन्होंने 'बिहार में का बा' गीत गाने वाले पर भी तंज कसा और कहा कि बिहार में सब कुछ है. बिहार में बहुत कुछ है. उन्होंने लोगों से भी अपील किया कि चुनाव का समय है. आपस में किसी भी तरह का मतभेद नहीं करें.