लोकप्रिय भोजपुरी गायिका देवी पटनाः बिहार में भोजपुरी में अश्लील गाना गाने के खिलाफ कार्रवाई (Action against dirty song in Bhojpuri) हो रही है. सरकार के इस कार्रवाई पर लोकप्रिय भोजपुरी गायिका देवी ने प्रतिक्रिया दी है. देवी होली को लेकर पटना पहुंची हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार का यह पहल सराहनीय है. भोजपुरी में बहुत ज्यादा ही अश्लील गाना गाए जाने लगा है. वहीं उन्होंने बिहार के लोगों को होली की शुभकामनाएं दी. 'रसिया ना माने रे मोड़े आंखों में डाले गुलाल' गाना गाकर होली की बधाई दी. देवी ने ईटीवी से खास बातचीच में अपनी शादी के बारे में भी खुलासा किया.
यह भी पढ़ेंःBhojpuri Holi song 2023: 'ए सइयां तुर देब तोहर पिचकारी' नेहा राज के इस नए गाने ने मचाया धमाल
समाज को तोड़ने का काम करता है अश्लील गानाः देवी ने कहा कि भोजपुरी में अति हो गया था. बहुत सारे ऐसे गाने हैं, जो हिंसा फैलाने का काम करता है. समाज को तोड़ने का काम करता है. उन्होंने कहा कि बहुत सारे ऐसे भोजपुरी गायक हैं, जिनकी मानसिक स्तर इतनी गिर गई है और उसी स्तर पर अपने गीतों को दर्शाते हैं. उन्होंने धन्यवाद दिया राज्य सरकार और बिहार पुलिस को. सरकार के इस पहल से अच्छा नतीजा निकलेगा. यह बढ़ते अश्लीलता के खिलाफ जरूरी है.
भोजपुरी फिल्म में भी अश्लीलताःसोशल मीडिया का जमाना आ गया है, अश्लील गाना करोड़ों लोगों के बीच में पहुंच रहा है. इस तरह का गाना गाने वालों की मानसिकता गिर चुकी है. पहले कंट्रोल होता है, जैसे टेलीविजन है तो वहां प्रबुद्ध लोग बैठते थे. भोजपुरी में जब मैं आई थी तो थोड़ा उस समय भी अश्लील था पर अबतो बाढ़ आ गयी है. लोग मुझे मेरे गाने की वजह से सुनते हैं. मेरा जो टारगेट है, उसी पर हमेसा से रही हूं. मेरे शो में कोई गिरावट नहीं आई है. एक कहावत के साथ उन्होंने कहा कि शेर भूखा मर जाए तो मर जाए लेकिन घास नहीं खाएगा.
समाज की बुराइयों को हटाना जरूरीः देवी ने फिल्म के बारे में कहा कि मेरा दायरा गाना गाने का है. मैं अपने आपको सिंगर ही मानती हूं. थोड़ा बहुत एक्टिंग भी आती है. एक जलसा देवी भोजपुरी फिल्म है, जो काफी अच्छा है. भोजपुरी फिल्मों में भी अश्लीलता परोसा जा रहा है. लोगों को भिखारी ठाकुर के बारे में जानना चाहिए, जो बिना अश्लीलता के कार्यक्रम करते थे. उन्ही के कंटेंट से मैंने 'बेटी बेचवा' गाना गाया है. भिखारी ठाकुर ने समाज की बुराइयों को हटाने का काम किया है. कोशिश करती हूं कि भिखारी ठाकुर की गीतों को मैं लोगों के बीच पेश करूं.
बिहार की बेटियां आगे बढ़ रही हैं : बिहार सरकार को धन्यवाद देते हुए देवी ने कहा कि सरकार बेटियों के लिए अच्छा कर रही है. मैं मानती हूं कि महिलाओं में नॉलेज होना बहुत जरूरी है. जब लोगों के पास नॉलेज होगा तो कोई आपको परेशान नहीं कर सकता है. अच्छा एजुकेशन होना चाहिए. महिला और पुरुष के मेल से ही समाज बनता है. मुझे काफी खुशी मिलती है कि बिहार की लड़कियां आगे बढ़ रही है. खेल के माध्यम से अपना नाम और पहचान बना रही है.
"बिहार में भोजपुरी गाना में अश्लीलता बढ़ गई है. सरकार इसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है, यह सराहनीय है. आज सोशल मीडिया का जमाना है, जिस कारण लोग तक तुंरत इस तरह के गाने पहुंच जा रहे हैं, जो अच्छा नहीं है. भोजपुरी फिल्मों में भी अश्लीलता दिखने लगा है, इस पर भी लगाम लगाना चाहिए."-देवी, गायिका