बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Latest Bhojpuri Song: गुंजन सिंह का न्यू सॉन्ग 'पिया पाउडरवा लेले आइहा' रिलीज, एक हफ्ते में दूसरे गाने ने मचाया धमाल - गुंजन सिंह का न्यू सॉन्ग पिया पाउडरवा लेले आइहा

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर सिंगर गुंजन सिंह इस बार दर्शकों के लिए जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक ङी हफ्ते के अंदर उन्होंने अपना सॉन्ग 'पिया पाउडरवा लेले आइहा' रिलीज कर दिया है. जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. सॉन्ग में उन्होंने मगही का भी इस्तेमाल किया है. यहां देखें इस सॉन्ग का वीडियो...

पिया पाउडरवा लेले आइहा सॉन्ग
पिया पाउडरवा लेले आइहा सॉन्ग

By

Published : Jun 17, 2023, 2:33 PM IST

पटना:भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह का नया गाना 'पिया पाउडरवा लेले आइहा' आज रिलीज हो गया है. गुंजन सिंह का पिछले दिनों गाना लियादी एगो मेक्सी रिलीज हुआ था जो काफी तेजी से वायरल हुआ. इसी बीच गर्मी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पिया पाउडरवा लेले अईहा रिलीज किया है. जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे है. इस गाने का थीम भोजपुरी प्रदेश में पड़ने वाली भीषण गर्मी को लेकर है. जिसमें एक पत्नी गर्मी से परेशान होकर पाउडर की मांग करती है. गाना बेहद सुरीला और दिलचस्प है. यही वजह है कि सॉन्ग के रिलीज होने के बाद इससे व्यूज तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

पढ़ें-Bhojpuri Latest News: खुशबू तिवारी का भोजपुरी गाना 'हमार दूल्हा' रिलीज, लवली काजल की अदाएं गिरा रहीं बिजली

समय के अनुसार बनाया सॉन्ग: गुंजन सिंह का यह गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. गाने को लेकर गुंजन सिंह ने कहा कि गाना पिया पाउडरवा लेले आइहा आप सबके बीच है. इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें. यकीनन आप भी इस भीषण गर्मी से परेशान होंगे. ऐसे में पाउडर आपके लिए राहत का काम करता है. हमने समय के अनुसार यह गाना बनाया है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी गाने अब एक से बढ़ कर एक आ रहे हैं. लोग ऐसे गाने सुनना भी पसंद कर रहे हैं.

"गाना पिया पाउडरवा लेले आइहा आप सबके बीच है. इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें. यकीनन आप भी इस भीषण गर्मी से परेशान होंगे. ऐसे में पाउडर आपके लिए राहत का काम करता है. हमने समय के अनुसार यह गाना बनाया है."-गुंजन सिंह, सिंगर

शिल्पी राज की आवाज ने ढाया कहर: बता दें कि गुंजन सिंह के साथ इस गाने में अपनी सुमधुर आवाज शिल्पी राज ने दी है. गाने में दोनो की केमेस्ट्री निखर कर बाहर आ रही है. इसी वजह से जानकारों का मानना है कि यह गाना अभी और धमाल मचाएगा. इस सॉन्ग के गीतकार अमन अलबेला और संगीतकार पप्पू भाई हैं. निर्देशक सुशांत सिंह एवं कुमार चंदन हैं. सबसे खास बात यह है कि गुंजन सिंह लगातार चर्चा में बने हुए हैं. बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जब पटना में आए थे उनके मंच पर उन्होंने अपने गीत के माध्यम से बागेश्वर धाम पर गीत भी गाया था. जिसके बाद से वो काफी सुर्खियों में हैं.

चुनावी मैदान में उतड़ेंगे गुंजन: इतना ही नहीं गुंजन सिंह ने राजधानी पटना में एक आलीशान बंगला बनाया है. जो भोजपुरी सिनेमा जगत में काफी चर्चा में है. यहां तक की भोजपुरी के सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह भी गुंजन सिंह का घर देखने के लिए पहुंचे और देख कर खुशी जाहिर की. अब गुंजन सिंह भोजपुरी सिनेमा और गायक के साथ-साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में है. खास करके गुंजन सिंह की तैयारी नवादा लोकसभा सीट से है. जिसको लेकर के उन्होंने कहा है कि जो पार्टी देश हित में काम कर रही है उसी पार्टी से मैं चुनाव लड़ूंगा. सिंगर ने चुनाव को लेकर के भी तैयारी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details