पटना: बिहार के कुछ इलाको में बारिश नहीं होने से किसान त्राहिमाम कर रहे हैं. किसानों का हाल बुरा है, बारिश कम होने से धान की रोपनी कम हो रही है. जिसको लेकर भोजपुरी लोकगायक गुंजन सिंह का नया गाना 'पानी बिना मर जैतय किसान' रिलीज हो गया है. जिसमें उन्होंने लोक संगीत के माध्यम से किसानों की समस्या का जिक्र किया है. इस गाने को उन्होंने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल गुंजन सिंह इंटरटेनमेंट से रिलीज किया है.
Bhojpuri Latest Song: भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह का किसानों को लेकर झलका दर्द, न्यू सॉन्ग 'पानी बिना मर जैतय किसान' रिलीज - भोजपुरी सॉन्ग पानी बिना मर जैतय किसान
भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह एक बार फिर आम आदमी के दुख-दर्द को अपने गाने के माध्यम से लेकर आ गए हैं. किसानों पर बना सॉन्ग 'पानी बिना मर जैतय किसान' यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो...
गुंजन सिंह के साथ नजर आईं उजाला यादव: खेती किसानी पर आधारित इस गानों को खूब सराहा जा रहा है. सॉन्ग के म्यूजिक वीडियो में गुंजन सिंह के साथ उजाला यादव अभिनय करती नजर आईं हैं. दोनों के अभिनय ने इस गाने को और भी खास बनाया है. गाना पानी बिना मर जैतय किसान को लेकर गुंजन सिंह ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान है. हमारे किसान गांवों में रहते हैं और उनका मुख्य पेशा आज भी खेती है.
किसानों को समर्पित किया ये सॉन्ग: आगे गुंजन ने कहा कि आधुनिक युग में भी किसान पटवन के लिए बारिश की उम्मीद करते हैं. ऐसे में जब बारिश नहीं होती है, तो किसान उदास और निराश हो जाते हैं. उनके अंदर जो दर्द है उसे सभी लोग जानते है. किसानों के पास खेती के अलावा और कोई जीविका का संसाधन नहीं होता है. मैं भी गांव से आता हूं और किसान का बेटा होने की वजह से इस दर्द को समझता हूं. इसलिए आज हमने उनके दर्द को महसूस करते हुए यह लोक गीत बनाया है. यह किसान भाईयों को समर्पित है, लेकिन यह गाना सभी के लिए है.
ग्रीन साड़ी में नजर आई उजाला यादव: बता दें कि गाना पानी बिना मर जैतय किसान को गुंजन सिंह ने अपनी आवाज दी है. गीतकार अमन अलबेला हैं और संगीतकार पप्पू भाई हैं. उजाला यादव इस गाने के म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं. ग्रीन साड़ी में वो काफी खूबसूरत लग रहा हैं. विशेष सहयोग तुषार सिंह का है, मिक्स एंड मास्टर अंकित अहीर है. संपादक प्रकाश प्रजापति है. निर्देशक सुशांत सिंह और कुमार चंदन है.