पटना:भोजपुरी गायिका देवी के गाने (Bhojpuri Singer Devi) हर किसी की पहली पसंद होते हैं और जब बात होली के गानों की हो तो देवी का नाम लिस्ट में जरूर शामिल रहता है. सुरों की मलिका देवी ने बताया कि राधा कृष्ण का होली सॉन्ग 'रसिया ना माने रे मोड़े आंखों में डाले गुलाल' उन्हें बेहद पसंद है. वहीं अश्लील भोजपुरी गाना बनाने वाले गायकों पर सरकार की कार्रवाई को देवी ने काफी सराहनीय कदम बताया है. उन्होंने अभी गानों में कंटेंट से ज्यादा अश्लीलता होने की भी बात स्वीकारी है.
Bhojpuri Holi Song: देवी को पसंद है राधा-कृष्ण पर आधारित होली सॉन्ग, ETV Bharat पर गाकर सुनाया
भोजपुरी सिंगर देवी के होली सॉन्ग (Holi Songs of Singer Devi) हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस साल भी देवी बेहतरीन होली सॉन्ग लेकर आई हैं. देवी का कहना है कि उन्हें राधा-कृष्ण का होली सॉन्ग 'रसिया ना माने रे मोड़े आंखों में डाले गुलाल' काफी पसंद है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने होली को लेकर अपनी यादें साझा की हैं.
भिखारी ठाकुर से प्रेरित हैं देवी: भिखारी ठाकुर को लेकर देवी का कहना है कि उन्होंने काफी सरल तरीके से उस समय क्रांति लाई थी. जिस समय लड़कियां स्टेज पर नहीं आती थी, लड़के ही लड़कियों के भेष में काम करते थे. उस समय उन्होंने लड़कियों के मुद्दों पर नाटक पेश किया. उस समय जब भिखारी ठाकुर का नाटक होता था तो सिनेमा घरों में ताला लग जाता था और नाटक देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती थी. आज भी उनके कई कंटेंट देवी ने गए हैं जैसे बेटी बेचवा, पिया परदेस जिसमें एक महिला की जिंदगी देखी जा सकती है.
"उन्होंने काफी सरल तरीके से उस समय क्रांति लाई थी. जिस समय लड़कियां स्टेज पर नहीं आती थी, लड़के ही लड़कियों के भेष में काम करते थे. उस समय उन्होंने लड़कियों के मुद्दों पर नाटक पेश किया. उस समय जब भिखारी ठाकुर का नाटक होता था तो सिनेमा घरों में ताला लग जाता था और नाटक देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती थी."-देवी, गायिका
पहले से बढ़ी भोजपुरी में अश्लीलता: देवी का कहना है कि जब वो भोजपुरी में आई थी तो उस समय थोड़ी कम अश्लीलता थी. हालांकि अब चीजें कई ज्यादा बढ़ गई है. वहीं जब देवी से फिल्मों में काम करने को लेकर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि फिल्मों में भी पहले के मुकाबले अब अश्लीलता काभी ज्यादा बढ़ गई है. अगर उनके पास कोई अच्छी फिल्म आती है तो वो उसमें जरूर काम करेंगी. हालांकि इन सब के बावजूद देवी के लिए गायकि प्राथमिकता में है. वह अपना करियर गायिका में ही आगे ले जाना चाहेंगी.