पटनाःभोजपुरी सिनेमा उसके कलाकार और सिंगर्स इन दिनों काफी चर्चा में रहते है. कभी हत्या के आरोप में तो कभी पत्नी से तलाक तो कभी वायरल वीडियो को लेकर, लेकिन इस बार जो भोजपुरी सिंगर गिरफ्तार हुए हैं, उनका मामला कुछ अलग है. दरअसल भोजपुरी गायक बाबुल बिहारी को एक नाबालिग लड़की के साथ रेप करने और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढे़ंःआकांक्षा दुबे मौत प्रकरण में समर सिंह ने रिमांड के दूसरे दिन खोले कई राज
13 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपः 21 वर्षीय भोजपुरी सिंगर अभिषेक उर्फ बाबुल बिहारी को 8 जून को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक ये घटना 2 साल पहले की है, जब अभिषेक गुरुग्राम में लड़की के ही मोहल्ले में रहता था. उसी दौरान एक 13 साल की बच्ची से उसकी जान पहचान हुई थी. उसके बाद वह बच्ची को बहला-फुसलाकर एक होटल में ले गया. जहां उसने कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें भी निकाल लीं. उस वक्त नाबालिग ने ये घटना किसी को नहीं बताई और घटना के बाद दोनों में दूरी बन गई.
गुरुग्राम के सेक्टर 14 थाने में मामला दर्ज: वहीं, आरोपी ने कुछ दिन पहले ही लड़की की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. फोटो देखने के बाद लड़की के परिवार वालों ने उससे पूछना शुरू किया, तब उसने सारी बात अपने परिजन को बताई. फिर परिवार वालों ने आरोपी के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 14 थाने में पॉक्सो एक्ट और आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के कुछ घंटे बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त उसकी उम्र 19 साल थी.
"पॉक्सो एक्ट के तहत अभिषेक को अदालत में पेश किया गया और गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामला 2 साल पहले का है. आरोपी ने सोशल मीडिया पर पीड़िता की तस्वीर वायरल की थी जिसके बाद परिजनों ने मामला दर्ज कराया. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है"- पुलिस अधिकारी, गुरुग्राम
कौन है बाबुल बिहारीः बाबुल बिहारी एक भोजपुरी सिंगर हैं, जिनका असली नाम अभिषेक है. उनके इंस्टाग्राम पर 'Babul Bihari' के मान से अकाउंट है. बाबुल बिहारी के YouTube चैनल पर 27,000 से ज्यादा फोलोअर्स हैं. वो एक केबल टेलीविजन नेटवर्क का कर्मचारी भी है. बाबुल बिहारी ने कई भोजपुरी गानों में अपनी बेहतरीन अवाज दी है.