बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Latest Bhojpuri Song: कल्लू का न्यू सॉन्ग 'एगो चुम्मा' रिलीज, 24 घंटों में मिले 8 लाख से ज्यादा VIEWS - अरविंद अकेला कल्लू का न्यू भोजपुरी सॉन्ग

भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू का न्यू सॉन्ग 'एगो चुम्मा' रिलाज हो गया है. इसके साथ ही कल्लू के कूल लुक ने सभी को दिवाना बना दिया है. फ्लोरल शर्ट में अपने किलर एक्सप्रेशन के साथ सिंगर ने सॉन्ग में चार-चांद लगा दिया है. इस सॉन्ग को 24 घंटे से भी कम समय में 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो...

भोजपुरी गाना एगो चुम्मा
भोजपुरी गाना एगो चुम्मा

By

Published : Jun 21, 2023, 2:39 PM IST

पटना: युवा दिलों की धड़कन के नाम से भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले सिंगर व एक्टर अरविंद अकेला कल्लू का न्यू भोजपुरी सॉन्ग 'एगो चुम्मा' रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही इस गाने ने धमाल मचा दिया है. जिसके बाद कल्लू के फैंस भी उनके इस गाने पर रील्स बना रहे हैं. कल्लू के गाने को अब तक लाखों दर्शकों ने प्यार दिया है. अब मिलियन के आंकड़े को छूने वाला है. इस सॉन्ग के वीडियो को 24 घंटे से भी कम समय में 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं. बता दें कि कल्लू का यह गाना टी सीरीज हमार भोजपुरी ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है.

पढ़ें-Bhojpuri Latest Song: अरविंद अकेला कल्लू का सॉन्ग 'नाच रे पतरकी 3.0' रिलीज, नम्रता मल्ला ने अपनी अदाओं से लगाई आग

कल्लू और शिल्पी राज की जोड़ी ने मचाया धमाल: इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने भोजपुरी म्यूजिक की सेंसेशन शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. जिसे दर्शक अपना बेशुमार प्यार दे रहे हैं. इससे पहले इस गाने की ओरिजिनल ट्रैक को गवनवा ले जा राजा जी एल्बम में बनाया गया था, जिसे भोजपुरी की लीजेंड सिंगर कल्पना पटवारी ने गाया था और इसके लिरिक्स विनय बिहारी बनाए थे. हालांकि इसके लेटेस्ट वर्जन को साजन मिश्रा ने अपना संगीत दिया है. इस नए गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं जबकि निर्देशक विभांशु तिवारी हैं.

मस्ती और रोमांस से भरपूर है सॉन्ग: सॉन्ग एगो चुम्मा की बात करे तो इस गाने को लेकर अरविंद अकेला कल्लू बेहद एक्साइटेड नजर आए.उन्होंने कहा कि यह गाना मस्ती और रोमांस से भरपूर है. उनके साथ इस गाने के म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस दिव्या रहलान की जबरदस्त केमिस्ट्री सामने आ रही है. दोनों ने इस गाने को खूब एंजॉय किया है. जिससे सॉन्ग और भी आकर्षक और मनभावन बन गया है. इसका फायदा इस गाने को खूब मिलता दिखाई दे रहा है. इस गाने में रौनक राउत ने कमाल की कोरियोग्राफी की है. जबकि डीओपी अंकित चौहान का काम भी सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details