पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath Puja 2022 ) का कल तीसरा दिन है. चारों तरफ छठी मैया के गीत सुनाई दे रहे हैं. छठी मैया के गानों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो चुका है. छठ महापर्व को लेकर सभी गायक अपने-अपने छठ गीतों के एल्बम लॉन्च किए हैं. इन्हीं में से एक हैं अमृता सिन्हा, जो बिहार की जानी-मानी भजन गायिका हैं. अमृता सिन्हा (Bhojpuri singer Amrita Sinha) ने इस बार तीन छठ गीतों का एल्बम पेश किया है. इनके गीतों में एक है 'कार्तिक मासे छठ परब'.. दूसरा है 'दउरा माथे सजनवा उठाई..' और तीसरा गाना है 'आदित के दर्शन पईनी हो..' ईटीवी से खास बातचीत में अमृता सिन्हा ने कहा कि छठ के समय पारंपरिक गीतों का एक अलग महत्व है. इन गीतों को सुनते ही छठ पर्व की अनुभूति होने लगती है और पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है.
ये भी पढ़ें-विदेशों में रह रहे प्रवासी भारतीय मना रहे छठ, VIDEO में देखिये इनका उत्साह
पारंपरिक छठ गीत शांति का भाव पैदा करते हैं: अमृता सिन्हा ने बताया कि छठ पर्व बिहार यूपी का बेहद महत्वपूर्ण पर्व है. अब देश विदेशों में भी बड़े उत्साह से छठ पर्व मनाया जा रहा है. विदेशों में भी अब छठ के गीत बज रहे हैं. छठ पर्व में साफ-सफाई और शुद्धता का विशेष महत्व है. इस महापर्व में प्रकृति की पूजा की जाती है. जिसमें केला का पत्ता का भी विशेष महत्व है. उन्होंने कहा कि छठ पूजा में जो हमारे पारंपरिक गीत हैं, वह शांति का भाव पैदा करते हैं.