पटना:देश में इन दोनों रामलला के जयकारों से भक्तिमय माहौल हो गया है. राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला विराजमान होंगे. इस मौके पर सिंगर आलम राज राम मंदिर उद्घाटन और रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा से पहले अपना नया गाना लेकर आए हैं. प्राण प्रतिष्ठा का दिन जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. राम मंदिर, रामलला प्राण प्रतिष्ठा, हनुमान जी पर कई एक से बढ़कर एक गीत रिलीज हो रहे हैं. इसी बीच भोजपुरी गाना 'चलो चलो रामलला दरबार' भी रिलीज हो गया है.
रामलला के स्वागत में आलम राज का खास गाना:गायक आलम राज का कहना है कि पूरा देश 22 जनवरी को एक त्यौहार के रूप में मना रहा है और इस त्यौहार में भोजपुरी गाना नहीं बजे तो फीका लगता है. बता दें कि आलम राज एक मुस्लिम परिवार से आते हैं लेकिन जाति, धर्म और मजहब से ऊपर उठकर अपनी गायकी में उन्होंने अलग पहचान बनाई है. छठी मैया से लेकर बोल बम और हर त्यौहार के मौके पर आलम राज अपनी आवाज में कई गाने रिलीज करते हैं, जो लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है.