पटना:भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का सावन स्पेशल गाना 'ए भोले बाबा' रिलीज के साथ ही वायरल हो रहा है. एक बार फिर से पवन सिंह ने अपने इस भक्तिमय गाने से शिव भक्तों पर जादू कर दिया है. जिस वजह से यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है. पवन सिंह अपने गाने और फिल्मों को लेकर के हमेशा भोजपुरी जगत में छाए रहते हैं. सावन के महीने में श्रद्धालु भोले बाबा पर जलाभिषेक करते हैं. इस महीना का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है और ऐसे भक्तिमय गाने ने इसमें चार चांद लगा दिया है.
पढ़ें-Pawan Singh Video: सड़कों पर ट्रैक्टर चलाते नजर आए पावर स्टार पवन सिंह, वीडियो वायरल
सॉन्ग को मिले 2.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज: इस महीने भोजपुरी गानों की बरसात होती है. हर बार की तरह इस बार भी पवन सिंह ने अपने पहले ही गाने से श्रद्धालुओं को भक्ति के सागर में सराबोर कर दिया है. वहीं कांवर लेकर बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के बीच भी पवन सिंह का यह गाना खूब सुना जा रहा है. इस गाने को अभी तक 20 घंटे में 2.5 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है. यह गाना हर सेकंड तेजी से व्यूज के सारे रिकॉर्ड को तोड़ता नजर आ रहा है.
पवन सिंह का सावन स्पेशल सॉन्ग
भोलेनाथ के भक्तों को समर्पित है गाना: गाना 'ए भोले बाबा' को मां अम्मा फिल्म भक्ति के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसे पावर स्टार पवन सिंह ने खूबसूरत आवाज दी है. इसे लेकर पवन सिंह ने कहा है कि भगवान शिव हमेशा से हमारे आराध्य रहे हैं. यह पवित्र महीना उनके लिए समर्पित है. मेरा यह गाना भगवान भोलेनाथ के भक्तों को समर्पित है जो कठिन तप कर इन दिनों कांधे पर कांवर लेकर उनके दरबार में जाते हैं और उनका जलाभिषेक करते हैं.
रिलीज होंगे और भी कई सॉन्ग: आगे उन्होंने कहा कि मेरी श्रद्धा बाबा भोलेनाथ में अटूट रही है. इसलिए हर साल उनके लिए मैं भक्ति गीत लेकर आता हूं. इस साल भी कई भक्ति गीत लेकर आऊंगा लेकिन उससे पहले मैं भोजपुरी के सभी श्रोताओं के साथ-साथ भगवान शिव के श्रद्धालुओं से आग्रह करूंगा कि आप मेरे इस गाने को और भी बड़ा बनाएं. बता दें कि गाना "ए भोले बाबा" गीतकार विजय चौहान है, जबकि म्यूजिक विकी वॉक्स का है.