पटना : भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को वैलेंटाइन डे बकवास लगता है. उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम से पोस्ट कर लिखा है कि ''प्यार करो तो पहले खुद से करो, मां बाप से करो फिर औरों से करो. सच सुनो तो 'वैलेंटाइन्स डे' मेरे लिए ढकोसला है. अगर प्यार करना है तो हर दिन हर पल करो. रिश्तों को हर दिन सींचना होता है. जैसे पानी की जरूत हमेशा पौधों को होती है ठीक वैसे ही प्यार को भी सींचना होता है.''
ये भी पढ़ें-Bhojpuri Latest News: अक्षरा सिंह के टिंकिया सॉन्ग पर इस बच्चे ने मचाया धमाल, क्यूटनेस देख आप भी हो जाएंगे कायल
क्या पवन सिंह की याद आ गई..?: भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह के इस 'इश्क ज्ञान' पर कुछ यूजर भड़क गए तो कुछ ने उनका समर्थन किया. एक यूजर ने अक्षरा से उनके पोस्ट पर पूछा है कि क्या पवन सिंह याद आ रहे हैं? एक दूसरे यूजर ने अक्षरा को पवन सिंह की ही याद दिला दी और बोला कि ''जब पवन से चक्कर था तो वैलेंटाइन मनाती थीं, आज अकेली हो तो ढकोसला कह रही हो.''
जब अक्षरा के सिर से उतरा वैलेंटाइन डे का भूत: अक्षरा सिंह ने वैलेंटाइन्स डे के मौके पर दिए अपने एक इंटरव्यू में यहां तक कहा कि ''एक जमाने में हम भी वैलेंटाइन प्रो थे लेकिन अब वैलेंटाइन का भूत उतर गया है. ये सब बकवास है. '' अपना इंटरव्यू देने से पहले ही अक्षरा ने इस बारे में पोस्ट भी कर दिया था. इंटरव्यू में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह युवाओं को सतर्क करती दिखाई दे रहीं हैं.
यूजर्स को नए पोस्ट का इंतजार: इन्स्टाग्राम पर अक्षरा के पोस्ट पर एक से बढ़कर एक कमेंट आने लगे. एक यूजर ने कहा कि ''ऐसा ही होता है जेब आप कई लोगों से प्यार कर लेते हो तो बोर हो जाते हो. तब ये फीलिंग ही होती है. मैं वेट करुंगा कि जल्दी ही मन बदलेगा और न्यू पोस्ट आएगी लेकिन ठीक इसके उल्टा.''
स्टूडियो में टिंकिया ने युवाओं को किया सावधान: अपने लंबे लेक्चर के बाद अक्षरा सिंह ने समर्थन में टिंकिया का गाना भी स्टूडियो में गुनगुनाया और बताया कि 'किस तरह ये वाला प्यार सिर्फ आप से काम करवाता है, दिन दिन भर खटवाता है.' अक्षरा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि ''इश्क फरमाओ तो पूरे साल भर निभाना भी चाहिए. अपनी मोहब्बत को सिर्फ वैलेंटाइन डे का मोहताज नहीं बनाना चाहिए.''
एक दिन का प्यार कैसा?: एक यूजर ने अक्षरा सिंह के वैलेंटाइन डे के खिलाफ लिखे पोस्ट का समर्थन किया और कमेंट में भोजपुरी की शेरनी कहते हुए लिखा कि ''आप सही कह रहीं हैं. हर दिन गलियाना, मारना-पीटना और फिर एक दिन प्यार दिखाना कहां तक जायज है. आप की बातें सही रहती हैं.''