बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpuri Holi Song : 'अरे आवा रंग दिही तोहरो अंगवा हो... लेके लाल पियर रंगवा..' जबरदस्त है गाना - ईटीवी भारत बिहार

होली आते ही भोजपुरी गानों की बौछार हो जाती है. कई बार अश्लील गाने भी मार्केट में आ जाते हैं. पर राकेश तिवारी और शिवानी सिंह का गाना वाकई में दिल को छू लेता है. ऐसा लगता है जैसे आज ही होली हो. आगे देखें वीडियो और पढ़ें रिपोर्ट...

Bhojpuri Holi Song Viral Holi
Bhojpuri Holi Song Viral Holi

By

Published : Feb 25, 2023, 11:57 PM IST

पटना :होली आते ही खुमारी छाने लगती है. लोग फगुआ के गीत सुनने को बेताब हो उठते हैं. तभी तो भोजपुरी गानों की बहार आ जाती है. ऐसे में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने एक न्यू होली सॉन्ग रिलीज किया है, जिसके बोल हैं Viral होली. गाने को खूबसूरत अंदाज में गाया गया है. इसका पिक्चराइजेशन भी लाजवाब है.

ये भी पढ़ें - New Bhojpuri Holi Song: शिवानी सिंह का 'होली में मन करता' सॉन्ग रिलीज, नीतू यादव के ठुमकों ने लूटा दर्शकों का दिल

'घरे अईले ना सजनवा...' :इस गाने को भोजपुरी गायक राकेश तिवारी और गायिका शिवानी सिंह ने मिलकर गाया है. गाने के बोले हैं, ''ढ़ेर दिन प भईल मोर असो हो गवनवा... छुट्टी नाही मिलल घरे अईले ना सजनवा... अरे आवा रंग दिही तोहरो अंगवा हो... लेके लाल पियर रंगवा...''

माही श्रीवास्तव ने ढाया कहर : गाने पर भोजपुरी की सुपरस्टार एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार माही श्रीवास्तव ने जबरदस्त परफॉर्म भी किया है. तभी तो अभी तक लाखों लोगों ने इसे देखा है. माही अपनी मदमस्त कर देने वाले डांस के साथ नजर आ रही हैं. गाने को निर्माता रतनाकर कुमार ने बेहद ही भव्य तरीके से फिल्मांकन कराया है. इस गाने को फिल्माने के लिए पूरी तरह से होली का मौहाल तैयार किया गया है. नजारा देखकर ऐसा लग रहा है कि आज ही होली मनाई जा रही हो.

दर्शकों की जुबान पर चढ़ा गाना :अगर गौर से देखें तो माही श्रीवास्तव पीले साड़ी में काफी जंच रही हैं. माही के लटके झटके दर्शकों को दीवाना बना रहे हैं. गाना कितना हिट है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रिलीज होते ही यह दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया है. वायरल होली सॉग को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी द्वारा प्रस्तुत किया गया है. इसके लिरिक्स जोगाड़ी बाबा ने लिखा है. संगीत अंजनी सिंह ने तेयार किया है. इसकी रिकॉर्डिंग और मिक्सिंग अजय सिंह यानी AJ ने की है. रत्नाकर कुमार इसके निर्माता हैं और गाने का निर्देशन भोजपुरिया ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details