पटनाः भोजपुरी फिल्म एक्टर पवन सिंह का एक और होली सॉन्ग 'घसाई रंग सगरी' रिलीज होते ही तेजी से वायरल हो रहा है. इसके व्यूज 10 मिलियन पार हो गए हैं. होली के रंगों में सराबोर यह गाना तेजी से रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है. इस गाने में अंजना सिंह भी पवन सिंह के साथ हैं.
होली से पहले पवन सिंह का दूसरा गाना भी भोजपुरी दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है. इसके अब तक 77 मिलियन व्यूज से ज्यादा हो चुके हैं. पवन सिंह के इस गाने के बोल हैं 'लहंगवा लस, लस करता'.
भोजपुरी खेसारी लाल यादव के नए गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. खेसारी लाल का होली के अवसर पर आए गाने को लोग पसंद कर रहे हैं. इस गाने को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का एक होली सॉन्ग यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है, जिसका नाम 'सखी के मरदा उरवलस गरदा' है. इस गाने को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
पवन सिंह के होली गीत 'बबुनी तेरे रंग में' को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने को पवन सिंह के साथ शार्वी यादव ने गाया है.