गोरखपुर: भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव (Bhojpuri film star Khesari Lal Yadav video) विवादों में फंस गए हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो गुरुवार को वायरल हो रहा है. इसमें वह फिल्म की शूटिंग के दौरान पिपराईच स्थित भगवान मोटेश्वरनाथ मंदिर के गेट पर जूता पहनकर लात मारते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें - खेसारी को नहीं दिखती भोजपुरी गानों में अश्लीलता, बोले- 'चंद पैसों के लिए लोग करते हैं बदनाम'
सीएम के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई :यह वायरल वीडियो (Khesari Lal Yadav video viral) कब, कहां और किस फिल्म की शूटिंग का है. यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. इस वीडियो के सामने आने के बाद इस क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है. क्षेत्र के मूल निवासी वेद प्रकाश पाठक ने सीएम के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने शिकायत करके एक्टर खेसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ : वेद प्रकाश पाठक ने तहरीर में लिखा है कि फेसबुक पर उन्होंने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक वीडियो देखा है. जिसमें वह हिंदुओं की आस्था के केंद्र भगवान मोटेश्वरनाथ मंदिर (Video of Moteshwarnath Temple of Pipraich) के गेट को जूता पहने हुए पैर से धक्का मारकर खोल रहे हैं. उनका कहना है कि इस सीन की शूटिंग किसी और गेट पर भी की जा सकती थी. लेकिन, इसके लिए उनके आराध्य का अपमान किया गया. जो उनकी और हिंदुओं की धार्मिक भावना को आहत करने वाला है.
वेद प्रकाश पाठक ने खेसारी सहित शूटिंग के (Actor Khesari Yadav kicked at gate of Shiv temple) दौरान वहां मौजूद जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उधर, सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद मामले की पिपराइच थानेदार सूरज सिंह को जांच के लिए भेजा गया है.