बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मेरा भारत महान' भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज टला, लंबे समय बाद एक साथ दिखेंगे दोनों सुपरस्टार - bhojpuri big budget Film

भोजपुरी के मेगा स्टार रवि किशन और पावर स्टार पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म (Ravi Kishan And Pawan Singh Up coming Movie) मेरा भारत महान का ट्रेलर रिलीज टल गया है. इसे गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज किया जाना था. बता दें कि यह बहुप्रतीक्षित फिल्म भोजपुरी की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है.

'मेरा भारत महान'
'मेरा भारत महान'

By

Published : Jan 7, 2022, 10:22 PM IST

पटनाःकोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव सिनेमा जगत पर भी पड़ने लगा है. यही कारण है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए भोजपुरी के दो सुपरस्टारों की अपकमिंग फिल्म 'मेरा भारत महान' (Bhojpuri film Mera Bharat Mahan) का ट्रेलर गणतंत्र दिवस पर रिलीज करने के फैसले पर टाल दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-अक्षरा सिंह की 2022 की ये तस्वीरें कहर ढा रही हैं, 'भोजपुरी क्वीन' पर हर कोई हुआ फिदा

कोरोना के नए वैरिएंट और तीसरी लहर को देखते हुए बिहार समेत कई राज्यों में सिनेमाघरों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. लिहाजा ट्रेलर रिलीज डेट को भी टालने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Power star Pawan Singh) और मेगा स्टार रवि किशन (Mega Star Ravi Kishan) लंबे समय के बाद इस फिल्म में एक साथ नजर आएंगे.

इस फिल्म में तीन खूबसूरत ऐक्ट्रेसेस अंजना सिंह, गरिमा परिहार और मणि भट्टाचार्य लीड रोल प्ले करती दिखेंगी. फिल्म की कहानी पूरी तरह से देश भक्ति पर केंद्रित है, जो टाइटल से ही पता चल रहा है. देशभक्ति से ओतप्रोत इस फिल्म के बारे में फिल्म निर्देशक देवेंद्र तिवारी बताते हैं कि पूरी फिल्म बनकर तैयार है.

इसे भी पढ़ें-भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी की अदाओं पर पागल हुए फैंस, तस्वीरें सर्दी में कराएगी गर्मी का अहसास

टीम ने इसका ट्रेलर 26 जनवरी को रिलीज करने का फैसला लिया था लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इसे टालने का फैसला किया गया है. वी प्रांजल फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता बिपुल राय हैं. जबकि फिल्म को प्रस्तुत सत्यजीत राय कर रहे हैं.

लेखक अरविंद तिवारी व देवेंद्र तिवारी की मेगा बजट में बनी फिल्म में रविकिशन और पवन सिंह दमदार किरदार में नजर आएंगे. लंबे समय बाद रविकिशन और पवन सिंह को एक साथ देखने के लिए बेताब फैंस की उम्मीदों पर फिलहाल पानी फिर गया है. ट्रेलर रिलीज की अगली तारीख अभी तय नहीं की गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details