बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpuri Latest News: 'शोला हईं हम चिंगारी ना समझाS', अक्षरा के सॉन्ग 'कमरिया पर डांस कर श्वेता महारा' ने फैंस के दिलों में लगाई आग - श्वेता महारा

भोजपुरी की ट्रेंडिंग अदाकारा श्वेता महारा ने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर की है, जिसमें वो अक्षरा के गाने 'कतल करवाबे ला कमरिया पतरे पतरे' पर गजब का डांस करती नजर आ रहीं है. इस रील को देखकर फैंस उस पर भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं.

अक्षरा और श्वेता महारा
अक्षरा और श्वेता महारा

By

Published : Feb 11, 2023, 2:16 PM IST

पटनाः भोजपुरी को आसमान की उचाइंयों तक पहुंचाने में भोजपुरी अभिनेत्रियों का बड़ा रोल रहा है. इन एक्ट्रेस के अभिनय और आवाज के कारण ही आज लोग भोजपुरी फिल्मों और गानों को देखने और सुनने लगे हैं. इन्हीं आदाकारा में एक नाम है श्वेता महारा का, जो इन दिनों काफी ट्रेंड में है. श्वेता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक रील शेयर की जो उनके फैंस के दिलों में घर कर गया है. इसे लाखों लोगों ने लाइक भी किया है.

ये भी पढ़ेंःअक्षरा सिंह की 'कमरिया' ने मचाया धमाल, इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा– रिल्स बना कर करें टैग

अक्षरा के गाने पर श्वेता ने दिखाई कातिल अदाःदरअसल जिस गाने पर श्वेता ने डांस कर रील बनाया है, वो अक्षरा सिंह के गाने 'कमरिया' की लाइन है. जिसे खुद अक्षरा ने गाया है. गाने की जिस लाइन पर श्वेता ने अपनी कातिल अदाओं को दिखाया वो सचमुच उनके फैंस के दिलों में आग लगाने के लिए काफी है. अक्षरा के गाने 'कतल करवाबे ला कमरिया पतरे पतरे' पर श्वेता ने इस कदर अपनी पतली कमरिया लचकाई है कि खुद अक्षरा भी देख कर हैरान हो जाएंगी.

दिसंबर 2022 में हुआ था रिलीजःआपको बता दें कि अक्षरा का ये गाना दिसंबर 2022 में रिलीज हुआ था, जिसे रिलीज होते ही लाखों लाइक्स और व्यूज मिले थे. इस गाने में अक्षरा और करण इस दिल को छू लेने वाले स्टेप्स करते नजर आए हैं. गाने को अक्षरा और रौशन सिंह ने अपनी आवाज दी है. जबकि गाने का लिरिक्स अजय बच्चन ने बनाया है. म्यूजिक भी रौशन सिंह का है. इस गाने पर अब तक कई लोगों ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. युवाओं के बीच ये गाना खाफी फेमस है.

श्वेता ये गाना मचा रहा धमालःवहीं, बात अगर श्वेता महारा की करें तो हाल ही में उनका एक भोजपुरी होली गीत एक्टर अरविंद अकेला कल्लू के साथ रिलीज हुआ है. जिसके बोल हैं 'भऊजी के दिल पिचकरिये पे गील बा' है. इस गाने में श्वेता महारा ने गजब का डांस किया है. श्वेता की अदाएं और अंदाज लोगों को इस गाने में काफी पसंद आ रहे हैं. वीडियो में दोनों ही कलाकारों की कैमिस्ट्री को काफी लाइक की जा रही है. अब तक इसे साढ़े तीन लाख से ज्यादा व्यूज और 16 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details