पटना:भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में सिंगर सर्वेश सिंह और चर्चित गायिका शिल्पी राज की जुगलबंदी में एक और नया भोजपुरी गाना 'मेहरी के सारा सुख चाही' रिलीज हुआ है. भोजपुरी इंडस्ट्री की ब्यूटी क्वीन माही श्रीवास्तवने इस गाने के वीडियो में जबरदस्त ठुमका लगाया है. शिल्पी की आवाज और माही के अभिनय ने गाने को रिलीज के साथ ही वायरल कर दिया है. दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
बाइक से की माही ने धमाकेदार एंट्री:इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव की शादी सर्वेश सिंह से तय होती है लेकिन किसी कारण शादी टूट जाती है. फिर सर्वेश की शादी कहीं और तय होने लगती है तो माही बाइक से पिंक लहंगे में एंट्री करती हैं. उनके पीछे सहेलियों की फौज भी आती है. वह सर्वेश के पास आती है और कहती है कि 'ठुकरा के देखवनी ना छोड़s, बनल रिश्ता के जनि अब तोड़s, तो सर्वेश सिंह कहते हैं कि 'फर्ज में ना कवनो चूक चाही, मेहरी के सारा सुख चाही.'
फैंस को पसंद आया माही का लुक:इस गाने को अपनी मधुर आवाज में वायरल सिंगर सर्वेश सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने पिंक कलर के लहंगे में गजब का ठुमका लगाया है. उनका एक्सप्रेशन दर्शकों को दीवाना बना रहा है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी सांग 'मेहरी के सारा सुख चाही' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने के लेखक पवन राजा हैं जबकि म्यूजिक राज गाजीपुरी ने दिया है. गाने का वीडियो डायरेक्शन विझेल ने किया है कोरियोग्राफी गोल्डी जायसवाल ने किया है.