बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'दो दो हजार के नोट' के लिए पति पर भड़की भोजपुरी ब्यूटी क्वीन माही श्रीवास्तव, कहा- 'काहे करेला हमरा से चोरी, खाली कर देला पूरा तिजोरी' - एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव

Du Du Hajar Ke Note: भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी हुश्न और अदाओं का जलवा बिखेर रही एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का नाम हर किसी की जुबान पर है. हर कोई उनके एक्सप्रेशन का दीवाना है. माही का न्यू सॉन्ग 'दो दो हजार के नोट' रिलाज हो गया है. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 7:28 AM IST

पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री में एक बार फिर पापुलर सिंगर नेहा राज और ब्यूटी क्वीन माही श्रीवास्तव की जोड़ी धमाल मचाने आ गई है. ऐसे में जब माही के डांस और अदाओं से भरा कोई गाना आता है और नेहा राज की आवाज होती है, तो रिलीज के साथ ही फैंस उसे हिट करा देते हैं. इसी कड़ी में पॉपुलर सिंगर नेहा राज की सुरीली आवाज में भोजपुरी सॉन्ग 'दो दो हजार के नोट' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसिल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

रेड लहंगे में माही ने ढाया कहर: इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव ने जमकर ठुमका लगाया है. रेड कलर के लहंगे-चोली में माही बेहद खूबसूरत लग रही हैं. बैकग्राउंड डांसर्स के साथ अपनी अदाएं दिखाते हुए वो खूब जलवा बिखेर रही हैं. गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही अपने अलमारी में पैसा सहेजकर रखती है, जिसे उनका पति चोरी कर लेकर चला जाता है.

पति पर भड़की ब्यूटी क्वीन: अपनी अलमारी में पैसे ना पाकर माही श्रीवास्तव अपने पति के पास जाती है, जहां उनका पति पैसों को उड़ता नजर आता है. माही इसके बाद गुस्से में अपने पति से कहती है कि 'काहे करेला हमरा से चोरी, खाली कर देला पूरा तिजोरी.. राजा हो काहे धोखा धड़ी करेला अपना नारी से, दो दो हजार के नोट ए राजा गायब बा अलमारी से.'

नेहा राज की आवाज का चला जादू: इस भोजपुरी सॉन्ग के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने के गीतकार बॉबी दूबे हैं मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर विक्की वॉक्स ने इसमें अपना म्यूजिक दिया है. इस गाने के वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव और कोरियोग्राफर अशोक सम्राट हैं. इस गाने में जहां एक तरफ नेहा राज की आवाज का जादू चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ माही ने अपनी अभिनय से साबित कर दिया है कि वो भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दोनों क्यों डिमांडिंग स्टार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details