बिहार

bihar

ETV Bharat / state

MMS लीक मामले पर बोलीं अक्षरा, 'साजिश के तहत मुझे बदनाम करने की हो रही कोशिश' - Akshara Singh MMS

अक्षरा सिंह एक वायरल MMS वीडियो (Akshara Singh MMS) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह एमएमएस लीक मामले का अब एक्ट्रेस ने खुलासा कर दिया है. अक्षरा की ओर से प्रेस रिलीज जारी किया गया है. प्रेस रिलीज के मुताबिक, अक्षरा को बदनाम करने की साजिश हो रही है.

bhojpuri actress akshra singh reveals mms leak case
bhojpuri actress akshra singh reveals mms leak case

By

Published : Sep 21, 2022, 6:36 AM IST

पटना: भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) इन दिनों सोशल मीडिया पर एक एमएमएस (Akshara Singh MMS Leak) की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. इस एमएमएस को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. यहां तक की इस एमएमएस को लेकर अक्षरा सिंह का एक रोते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है. अक्षरा सिंह का जैसे फूट-फूटकर रोते हुए वीडियो वायरल हुआ तो हर तरफ एमएमएस की चर्चा तेज हो गई.

ये भी पढ़ें: रो रोकर बोलीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह.. इस तरह झूठ में बदनाम मत करो

MMS लीक मामले पर बोली अक्षरा सिंह : इस बीच, भोजपुरी इंडस्ट्री में जब अक्षरा सिंह के दोनों वीडियो से हंगामा मचा तो अक्षरा सिंह को सामने (akshra singh reveals mms leak case) आना पड़ा. अक्षरा की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर कहा गया है कि अक्षरा की लोकप्रियता को देख कर वायरल गैंग ने जानबूझकर वीडियो लीक किया है. बता दें कि अक्षरा का रोता हुआ यह वीडियो लेटेस्ट नहीं बल्कि दो साल पुराना है. इस वीडियो में अक्षरा सिंह दर्शकों के सामने हाथ जोड़कर कह रही है कि हमें बदनाम मत करो.

MMS वीडियो पर अक्षरा का रिएक्शन :अक्षरा सिंह के प्रवक्ता रंजन सिन्हा ने प्रेस रिलीज में कहा है कि, ''अक्षरा ने अपनी मेहनत और लगन से लोकप्रियता पाई है. इसी वजह से एक साजिश के तहत उन्हें बदनाम करने की कोशिश हो रही है. सोशल मीडिया में अक्षरा सिंह का कोई एमएमएस वीडियो नही है. जो वीडियो वायरल हो रहा है वो वायरल गैंग का झूठ है."

रोने वाले वीडियो पर क्या कहा अक्षरा ने? : अक्षरा सिंह के प्रवक्ता रंजन सिन्हा ने एक और वीडियो जो वायरल हो रहा है उसका भी खंडन किया है. उस वीडियो में अक्षरा फूट-फूटकर रो .रही हैं. रंजन सिन्हा ने बताया कि "सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह का रोते हुए जो वीडियो वायरल (Akshara Singh old crying video) हो रहा है, वो काफी पुराना है, जिसे फर्जी एमएमएस से जोड़ कर वायरल किया जा रहा है. अक्षरा सिंह को बदनाम करने के लिए ये साजिश रची गई है"

वायरल गैंग पर भड़की अक्षरा: इससे पहले, अक्षरा ने एक इंटरव्यू में इसे चीप स्टंट बताया और कहा कि 'इस तरह की हरकत जिसने भी की है, मुझे इन सारी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. कोई कुछ भी बोले. मैंने यह MMS वीडियो अभी तक देखा भी नहीं है. इसे वायरल करने वालों से पूछना चाहती हूं कि क्या मैं इस वीडियो में नजर आ रही हूं? मैं ऐसी चीप हरकत से टूटने वाली नहीं हूं, ना ही मुझे कोई फर्क पड़ता है.'

ये भी पढ़ें: वायरल गैंग पर फूटा अक्षरा सिंह का गुस्सा- 'ऐसी चीप हरकत से मैं टूटने वाली नहीं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details