पटना: बिहार में ग्रेजुएट चायवाली के नाम से फेमस प्रियंका गुप्ता (Graduate Chai wali priyanka gupta) को हर कोई जानता है. वह राजधानी पटना में चाय का स्टॉल लगाती है. प्रियंका का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रो-रोकर अपना दर्द (Priyanka Gupta Crying Video Viral) बयां कर रही है. इस वीडियो के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता के सपोर्ट में एक पोस्ट लिखा है.
ये भी पढ़ें:'मैं.. सो कॉल्ड ग्रेजुएट चायवाली, हद भूल गए थे.. ये बिहार है'.. रोते हुए VIDEO VIRAL
ग्रेजुएट चायवाली के सपोर्ट में अक्षरा सिंह :अक्षरा सिह (akshara singh supports graduate chaiwali) ने अपने पोस्ट में लिखा- 'ये है महिला सशक्तिकरण का जीता जागता नमूना. एक लड़की समाज की झूठी विडंबनाओं को तोड़कर खुद से कुछ करने की साहस जुटाती है तो सरकारी बाबू से लेकर प्रशासन और समाज के ठेकेदार से मीडियाकर्मी तक सब मूकदर्शक बने रहते हैं. उसे प्रताड़ित करते हैं. जब तक कि वो लड़की वैश्या ना बन जाए. तुम्हारी हिम्मत तब कहां होती है जब राजशाही में बैठे लोग तुम्हारी पल-पल धज्जियां उड़ाते हैं. मौन रहो तुम सब. चुप रहो क्योंकि तुम सब भी एक लड़की के सामाजिक ढांचे को ध्वस्त करने में उसके क़ातिल हो. तुम्हें चाहिए सिर्फ मसाला मेरे लाला. ये रहा सरकार का महिला सशक्तिकरण का नमूना. कहीं जगह देकर बसा नहीं सकते पर पल मे लड़की को उजाड़ देने का धौंस रखते हैं. लानत है आप लोगों पर... बिहार सरकार.'
ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका का रोते हुए VIDEO : दरअसल, एक बार फिर पटना नगर निगम टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ताका स्टॉल जब्त कर लिया. स्टॉल हटाए जाने से दुखी (Graduate Chaiwali VIRAL VIDEO) प्रियंका गुप्ता फूट-फूटकर रोईं. वीडियो में प्रियंका ने कहा कि, ''आप सब तो मुझे जानते ही होंगे ग्रेजुएट चायवाली, सो कॉल्ड ग्रेजुएट चायवाली, हद भूल गए थे अपना. मुझे क्या पता था. मुझे लगा था कि हम बिहार में कुछ डिफरेंट कर रहे थे तभी तो आप लोद सपोर्ट कर रहे थे ना. लेकिन हम अपना हद भूल गए थे. ये बिहार है.. बिहार.. यहां लड़कियों की औकात बस इतनी होती है कि वो लोग किचन तक सीमित रहती हैं. होना भी चाहिए. लड़कियों को आगे बढ़ने का कोई हक नहीं होता.''