बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तब तक उसे प्रताड़ित करेंगे, जब तक लड़की वैश्या ना बन जाए', ग्रेजुएट चायवाली के सपोर्ट में अक्षरा सिंह - Bihar News

पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) ने एक बार फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर ग्रेजुएट चायवाली (Graduate Chaiwali Priyanka Gupta) के नाम से मशहूर प्रियंका गुप्ता का चाय का स्टाल जब्त कर लिया है. नगर निगम के इस अभियान से नाराज प्रियंका ने वीडियो शेयर कर अपना दर्द बयां किया है. जिसके बाद अब भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है. पोस्ट में अक्षरा ने प्रियंका गुप्ता के सपोर्ट में लिखा, तब तक उसे प्रताड़ित करते हैं, जब तक लड़की वैश्या ना बन जाए'. पढ़े पूरी खबर

ग्रेजुएट चायवाली के सपोर्ट में अक्षरा सिंह
ग्रेजुएट चायवाली के सपोर्ट में अक्षरा सिंह

By

Published : Nov 15, 2022, 6:27 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 6:38 PM IST

पटना: बिहार में ग्रेजुएट चायवाली के नाम से फेमस प्रियंका गुप्ता (Graduate Chai wali priyanka gupta) को हर कोई जानता है. वह राजधानी पटना में चाय का स्टॉल लगाती है. प्रियंका का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रो-रोकर अपना दर्द (Priyanka Gupta Crying Video Viral) बयां कर रही है. इस वीडियो के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता के सपोर्ट में एक पोस्ट लिखा है.

ये भी पढ़ें:'मैं.. सो कॉल्ड ग्रेजुएट चायवाली, हद भूल गए थे.. ये बिहार है'.. रोते हुए VIDEO VIRAL

ग्रेजुएट चायवाली के सपोर्ट में अक्षरा सिंह :अक्षरा सिह (akshara singh supports graduate chaiwali) ने अपने पोस्ट में लिखा- 'ये है महिला सशक्तिकरण का जीता जागता नमूना. एक लड़की समाज की झूठी विडंबनाओं को तोड़कर खुद से कुछ करने की साहस जुटाती है तो सरकारी बाबू से लेकर प्रशासन और समाज के ठेकेदार से मीडियाकर्मी तक सब मूकदर्शक बने रहते हैं. उसे प्रताड़ित करते हैं. जब तक कि वो लड़की वैश्या ना बन जाए. तुम्हारी हिम्मत तब कहां होती है जब राजशाही में बैठे लोग तुम्हारी पल-पल धज्जियां उड़ाते हैं. मौन रहो तुम सब. चुप रहो क्योंकि तुम सब भी एक लड़की के सामाजिक ढांचे को ध्वस्त करने में उसके क़ातिल हो. तुम्हें चाहिए सिर्फ मसाला मेरे लाला. ये रहा सरकार का महिला सशक्तिकरण का नमूना. कहीं जगह देकर बसा नहीं सकते पर पल मे लड़की को उजाड़ देने का धौंस रखते हैं. लानत है आप लोगों पर... बिहार सरकार.'

ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका का रोते हुए VIDEO : दरअसल, एक बार फिर पटना नगर निगम टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ताका स्टॉल जब्त कर लिया. स्टॉल हटाए जाने से दुखी (Graduate Chaiwali VIRAL VIDEO) प्रियंका गुप्ता फूट-फूटकर रोईं. वीडियो में प्रियंका ने कहा कि, ''आप सब तो मुझे जानते ही होंगे ग्रेजुएट चायवाली, सो कॉल्ड ग्रेजुएट चायवाली, हद भूल गए थे अपना. मुझे क्या पता था. मुझे लगा था कि हम बिहार में कुछ डिफरेंट कर रहे थे तभी तो आप लोद सपोर्ट कर रहे थे ना. लेकिन हम अपना हद भूल गए थे. ये बिहार है.. बिहार.. यहां लड़कियों की औकात बस इतनी होती है कि वो लोग किचन तक सीमित रहती हैं. होना भी चाहिए. लड़कियों को आगे बढ़ने का कोई हक नहीं होता.''

"सरकार लड़कियों के स्वावलंबन की बड़ी बड़ी बातें करती है, लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ होता नहीं है. अब मैं समझ चुकी हूं कि बिहार में सरकार की तरफ से भी लड़कियों के बारे में सिर्फ यही सोचा जाता है कि वह शादी ब्याह और चूल्हा चौकी के लिए ही बनी हैं. मेरा ठेला पाटलिपुत्र अंचल ने एक बार फिर से जब्त कर लिया है और पानी टंकी के पास ठेला ले जाकर रख दिया गया है, मुझे इसको रिलीज कराने के लिए उन्हें कम से कम 2 से 5000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे"- प्रियंका गुप्ता, ग्रेजुएट चायवाली

चायवाली ने रो-रोकर बयां किया दर्द:ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता ने आगे कहा कि ''यहां पटना में बहुत सारा काम होता है, बहुत सारा. इलिगल तरीके से बहुत सारा काम होता है. शराब बेचा जाता है इलिगल तरीके से. लेकिन वहां सिस्टम एक्टिव नहीं होता. लेकिन कोई लड़की अगर अपना बिजनेस कर रही है तो उसे बार-बार परेशान किया जाता है.. बार-बार. हद भूल गए थे ना अपना, मेरी औकात बस किचन तक है, चूल्हा चौका करना, शादी करके अपने घर जाना. बिजनेस करना तो मेरा अधिकार है ही नहीं.''

'मैं अपनी दुकान बंद करने जा रही हूं' : प्रियंका ने कहा कि, ''जब मुझे नगर निगम के कमिश्नर सर से परमिशन मिला है कि हम वहां कुछ दिन के लिए लगा सकते हैं कार्ट. बार-बार मेरा कार्ट बिना जानकारी दिए कैसे उठा लिया जाता है, वहां से. हम हार मान गए सिस्टम के सामने. जिन-जिन लोगों ने मेरा फ्रेंचाइजी बुक किया है. हम उनको उनके पैसे वापस करने जा रहे है. कंपनी बंद करने जा रहे, अब घर जा रहे है वापस.''

कौन है 'ग्रेजुएट चायवाली' : प्रियंका गुप्ता बिहार के पूर्णिया की रहने वाली है और वह बनारस के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है. प्रियंका ने ग्रेजुएशन के बाद कंपटीशन की तैयारी के लिए 2 साल पटना में समय बिताया, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो उन्होंने ग्रेजुएट चायवाली के नाम से अपना एक स्टार्टअप शुरू कर दिया.

इनकी दुकान पर चाय पीने आते हैं मंत्री से एक्टर तक :चायवाली ने अपने चाय के स्टॉल पर स्लोगन लिखा, ग्रेजुएट चायवाली… पीना ही पड़ेगा. प्रियंका गुप्ता ग्रेजुएट चायवाली के नाम से बिहार ही नहीं पूरे देश में मशहूर हो गई है. उसके स्टॉप पर कई नेता, बॉलीवुड, साउथ के सुपर स्टार विजय देवरकोंडाऔर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी आकर चाय पी चुकी हैं. सभी ने प्रियंका के इस पहल को सराहा है.

Last Updated : Nov 15, 2022, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details