पटनाःभोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का बीते दिनों एक फोटो वायरल हुआ था, जिसमें बैचलर पार्टी करती नजर आई थी. इसके बाद से इंडस्ट्री और उनके फैंस के बीच कयास लगाया जा रहा था कि अक्षरा सिंह अब शादी करने वाली हैं. लेकिन आज अक्षरा सिंह ने आज खुद इस राज से पर्दा उठा दिया. वो भी डीडीएलजे (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे) की काजोल के स्टाइल में तौलिया में आकर एक गाने के जरिए खुलासा किया.
यह भी पढ़ेंःSaregama Nights : लॉन्चिंग में खेसारी ने की शिरकत, कहा- फिल्मों की तरह म्यूजिक के लिए भी बने सेंसर बोर्ड
सखियों के साथ बैचलर पार्टीःगाना है टिंकिया, जिसमें वे अपनी सखियों के साथ बैचलर पार्टी करती नजर आई हैं. साथ ही वे अपनी सखी मनीषा रानी को इस गाने में शादी के साइड इफेक्ट भी समझा रही हैं. अक्षरा सिंह का गाना टिंकिया सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. गाना रिलीज के साथ तेजी से वायरल भी होने लगा है. गाने में अक्षरा सिंह अपनी सखी के संग हंसी ठिठोली करते हुए उन्हें शादी न करने की सलाह देती है.
ठिठोली को मनोरंजक अंदाज में दिखायाःदरअसल, यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी की ओर से साथियों के मौसम में एक अनोखी कृति है, जो दर्शकों का मनोरंजन से झोली भर देगी. गाना टिंकिया एक नया कांसेप्ट है, जिसके जरिए लड़कियों की बैचलर पार्टी में सखियों के संग होने वाली हंसी ठिठोली को मनोरंजक अंदाज में दिखाया गया है गया है. गाना टिंकिया में अक्षरा सिंह रैप करती हुई नजर आई हैं. वे इस गाने को लेकर कहती हैं कि टिंकिया एक मस्ती भरा गाना है.
फैंस के दिलों की धड़कन भी तेजःबता दें कि गाना टिंकिया को अक्षरा सिंह ने गाया है और इसके म्यूजिक वीडियो में वे मनीषा रानी के साथ नजर आई हैं. अक्षरा सिंह का फोटो तौलिया के साथ और दुल्हन में सजी हुई अक्षरा का तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो को देख भोजपुरी के फैंस के दिलों की धड़कन भी तेज हो गयी है. बताया जा रहा है कि बहुत जल्द अक्षरा सिंह फिल्म में लीड रोल करने वाली हैं.