पटना: भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह ने एक बार फिर अपने किलर लुक से सभी को दीवाना बना दिया है. उनका लेटेस्ट सॉन्ग बिल्लो रानी (Latest Song Billo Rani) यूट्यूब पर कल रिलीज कर दिया गया है. सॉन्ग के रिलीज होने के साथ ही दर्शकों ने इस पर अपने लाइक और कमेंट की बौछार कर दी है. 24 घंटे के अंदर इस सॉन्ग को 1.5 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं. सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल से रिलीज किए गए सॉन्ग पर 43 हजार लाइक्स आएं हैं.
पढ़ें-Bhojpuri News: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और मोनालिसा ने बाथटब में दिए हॉट पोज, वायरल हुई फोटोज
सॉन्ग में अक्षरा का ग्लैमरस लुक:अपनी खूबसूरती का जादू सभी पर चलाने वाली अक्षरा सिंह का ग्लैमरस लुक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. अक्षरा ने सॉन्ग में सिमरी सिल्वर कलर की फ्रंट स्लिट स्कर्ट के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनी है. इस वेस्टर्न ऑउटफिट में वो काफी बोल्ड लग रही हैं. वहीं सॉन्ग में उनके लटके-झटके कहर ढा रहे हैं. इस सॉन्ग को खुद अक्षरा सिंह ने अपनी आवाज दी है. इसके लिरिक्स को डीके दीवाना ने लिखा है और म्यूजिक शुभम राज के द्वारा दिया गया है.
अक्षरा ने शेयर किया BTS वीडियो:सॉन्ग के रिलीज होने के बाद से ये काफी वायरल हो रहा है. अक्षरा ने इस सॉन्ग से एक BTS वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो की शुरुआत में अक्षरा एक शायरी बोलती हैं. जिसके बाद उनके कातिलाना मूव्स शुरू होते हैं. इस वीडियो को शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा 'BTS मेरी दोस्त अलीशा सिंह मुझे कैमरे के पीछे स्टेप सिखा रही हैं.' उनके इस पोस्ट पर डेढ़ लाख से भी ज्यादा लाइक्स आएं हैं. अक्षरा के फैंस कमेंट में कई इमोजी के साथ रिएक्ट कर रहे हैं.