बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कौन क्या कर रहा है, इससे...फर्क नहीं पड़ता, मैं अपनी दुनिया में मस्त हूं', पवन सिंह की चर्चा पर Akshara Singh का करारा जवाब - ईटीवी भारत बिहार

भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने पवन सिंह को लेकर करारा जबाव दिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से ये भी कहा कि आपलोग इस तरह का सवाल कैसे कर लेते हैं. अक्षरा ने बातों-बातों में बता दिया कि उन्हें किसी से कोई फर्क नहीं पड़ता है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 16, 2023, 7:08 PM IST

पटना में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह

पटनाः बिहार पहुंची भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह खास अंदाज में दिखीं. इस दौरान उन्होंने खुद को मस्त बताया. हालांकि पवन सिंह को लेकर मीडिया ने जब सवाल किया तो कुछ देर के लिए भड़क गईं, लेकिन मीडिया के सवालों का करारा जवाब भी दिया. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि उन्हें इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे अपनी लाइफ में मस्त है. कौन क्या करता है, इससे...फर्क नहीं पड़ता है.

पटना में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह

यह भी पढ़ेंःगणपति उत्सव में "जान मारे लहंगा ई लखनऊवा..." पर अक्षरा सिंह के ठुमका लगाते ही मचा बवाल, चलीं कुर्सियां

"आपलोग पूछ कैसे देते हैं समझ में नहीं आता है. ये बहुत काबिले तारीफ है. आपलोगों की ये अदा कमाल है. अभी फिलहाल अपनी दुनिया में कैद हूं. अपने घर के लोगों के साथ इंजॉय कर रही हूं. अलग माहौल में हूं. कौन क्या कर रहा है, नहीं कर रहा है? दुनियां का बाद में देखेंगे, पहले हम अपना देख ले वही काफी है."-अक्षरा सिंह, भोजपुरी अभिनेत्री

मॉल का उद्घाटन करने पहुंची पटनाः दरअसल, भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह पटना के बिहटा में में एक निजी मॉल का उद्घाटन करने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान मीडिया की ओर से सवाल किया गया कि 'भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह आरा से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.' मीडिया के इस सवाल का अक्षरा ने करारा जवाब दिया. मॉल के उद्घाटन के दौरान अक्षरा को देखने के लिए खाफी संख्या में फैन्स की भीड़ लग गई थी.

भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को देखने के लिए इस तरह उमड़ी भीड़

नवरात्रि की शुभकामनाएं दीःसोमवार को पटना के बिहटा पहुंचते ही अक्षरा सिंह का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान अक्षरा सिंह ने नवरात्रि के मौके पर भोजपुरी देवी गीत से लोगों को झूमाया. 'जय माता दी और हर हर महादेव' का जयकारा लगाते हुए सभी लोगों को नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं दी. माता रानी से प्रार्थना भी की और कहा कि सभी लोगों का नवरात्रि अच्छा बीते. अक्षरा सिंह के आने के बाद बिहटा में यातायात पूरी तरह से व्यस्त दिखी. दो घंटे तक बिहटा-औरंगाबाद मुख्य पथ जाम रहा.

यह भी पढ़ेंः

Akshara Singh ने फैंस के साथ लगाए ठुमके, निजी मॉल का उद्घाटन करने पहुंची थीं बक्सर

Akshara Singh की भोजपुरी फिल्म डार्लिंग का ट्रेलर रिलीज, लंबे अंतराल के बाद पर्दे पर दिखेंगी 'भोजपुरी क्वीन'

ABOUT THE AUTHOR

...view details