पटनाः बिहार पहुंची भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह खास अंदाज में दिखीं. इस दौरान उन्होंने खुद को मस्त बताया. हालांकि पवन सिंह को लेकर मीडिया ने जब सवाल किया तो कुछ देर के लिए भड़क गईं, लेकिन मीडिया के सवालों का करारा जवाब भी दिया. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि उन्हें इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे अपनी लाइफ में मस्त है. कौन क्या करता है, इससे...फर्क नहीं पड़ता है.
यह भी पढ़ेंःगणपति उत्सव में "जान मारे लहंगा ई लखनऊवा..." पर अक्षरा सिंह के ठुमका लगाते ही मचा बवाल, चलीं कुर्सियां
"आपलोग पूछ कैसे देते हैं समझ में नहीं आता है. ये बहुत काबिले तारीफ है. आपलोगों की ये अदा कमाल है. अभी फिलहाल अपनी दुनिया में कैद हूं. अपने घर के लोगों के साथ इंजॉय कर रही हूं. अलग माहौल में हूं. कौन क्या कर रहा है, नहीं कर रहा है? दुनियां का बाद में देखेंगे, पहले हम अपना देख ले वही काफी है."-अक्षरा सिंह, भोजपुरी अभिनेत्री
मॉल का उद्घाटन करने पहुंची पटनाः दरअसल, भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह पटना के बिहटा में में एक निजी मॉल का उद्घाटन करने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान मीडिया की ओर से सवाल किया गया कि 'भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह आरा से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.' मीडिया के इस सवाल का अक्षरा ने करारा जवाब दिया. मॉल के उद्घाटन के दौरान अक्षरा को देखने के लिए खाफी संख्या में फैन्स की भीड़ लग गई थी.