पटना: अपनी सुरमई आवाज से लोगों के दिलों में राज करने वाली भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह का नया रैप सॉन्ग 'प्यार एक धोखा है' रिलीज होने के साथ ही वायरल हो गया है. इस गाने में अक्षरा सिंह ने आज के दौर में प्यार के नाम पर हो रहे धोखे से लड़कियों को आगाह कर रही हैं. इस गाने में अक्षरा सिंह का स्वैग खूब देखने को मिल रहा है. इस पूरे म्यूजिक वीडियो में अक्षरा बैकग्राउंड डांसर के साथ रैप करती नजर आ रही हैं. जो उनके फैंस और भोजपुरी म्यूजिक लवर्स को पसंद आ रहा है.
Latest Bhojpuri Song: अक्षरा का न्यू भोजपुरी रैप सॉन्ग 'प्यार एक धोखा..' रिलीज, दिखा कूल लुक स्वैग - भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह
भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह का न्यू भोजपुरी सॉन्ग 'प्यार एक धोखा हैं' आउट हो गया है. इस कुल सॉन्ग में अक्षरा रैप करती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा है कि ये सॉन्ग खास तौर पर युवा लड़कियों के लिए बनाया गया है. यहां देखें इस सॉन्ग का वीडियो...
रैप सॉन्ग ने मचाया धमाल:अक्षरा सिंह का रैप सॉन्ग पिंकी म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. जिसे अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है. इस गाने के व्यूज का मीटर तेजी से आगे बढ़ रहा है. उधर अक्षरा सिंह ने गाने के प्रमोशन के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बिल भी शेयर किया है और उसमें लिखा है कि 'अभी गौर फरमाये का लड़कियों.' अक्षरा सिंह कहती हैं कि आज के समय में प्यार के नाम पर धोखा का प्रचलन खूब देखने को मिल रहा है. प्रेम में लोभ-लालच नहीं होता यह सिर्फ एक इमोशन होता है. लेकिन आजकल प्यार के नाम पर आकर्षण से प्रलोभन तक का प्रपंच रच कर लोग एक दूसरे को धोखा दे रहे है. मैंने इसी चीज को अपनी रैप सॉन्ग में उकेरा है और लड़कियों को आगाह किया है कि इन सब चक्कर में ना पड़ें.
लड़कियों के लिए खास है सॉन्ग: उन्होंने यह भी कहा कि यह गाना मस्ती भरा है लेकिन एक संदेश भी युवाओं को दे रहा है. युवाओं को खास करके लड़कियों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जो उन्हें बेहद पसंद आएगा. बता दें कि अक्षरा ऐसे सोशल टॉपिक पर पहले भी गाने लेकर आती रही हैं. उसी कड़ी में उनका यह नया स्पेशल गाना उनके फैंस और भोजपुरी दर्शकों को इतना पसंद आ रहा है कि वह अब इस गाने पर रील्स भी बना रहे हैं. अक्षरा सिंह के इस नए रैप सॉन्ग प्यार एक धोखा है का लिरिक्स यादव राज ने तैयार किया है. म्यूजिक विकी बॉक्स का है.