पटनाःभोजपुरी सिनेमा की बेहद खूबसूरत और दमदार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ( Bhojpuri Actress Akshara Singh ) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. न केवल एक्टिंग बल्कि सिंगिंग के क्षेत्र में भी अक्षरा बेहतरीन परफॉर्म करती हैं. सोशल मीडिया पर इनके लाखों फॉलोवर हैं. अक्षरा के गाने का दर्शकों को हमेशा इंतजार रहता है. अक्षरा इंडस्ट्री में महंगी अभिनेत्रियों की लिस्ट में भी शामिल हैं.
इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे विवाद को लेकर वो काफी मुखर हैं. पवन सिंह और खेसारी लाल यादव विवाद के बीच उन्होंने फेसबुक लाइव आकर नसीहत भी दी थी. अब ईटीवी भारत संवाददाता से अक्षरा सिंह ने खास बातचीत की है.
इसे भी पढ़ें-EXCLUSIVE : पवन-खेसारी पर भड़की अक्षरा, कहा- 'खाली लाइवे आएंगे... कि कुछ करबो करेंगे'
सवाल : भोजपुरी सिनेमा में दो स्टारों के बीच चल रहे विवाद को आप कैसे देखती हैं?
जवाब :इसे मैं छीछालेदर की तरह देखती हूं. एक बिहारी शब्द है 'छीछालेदर'. मैं इसी तरह इस विवाद को देखती हूं. भोजपुरी सिनेमा को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. सभी लोग हम बड़े तो.. हम बड़े के चक्कर में भोजपुरी जगत को बदनाम करने के में लगे हुए हैं.
सवाल :भिखारी ठाकुर, भरत शर्मा जैसे शख्सियतों ने भोजपुरी को सींचने का काम किया. आज के कलाकारों के बारे में क्या राय है?
जवाब :इन लोगों ने इंडस्ट्री को सींचा है. आज स्वर कोकिला शारदा जी ने, भरत शर्मा जी ने, मनोज तिवारी जी ने, कुणाल जी ने मिलकर इंडस्ट्री को बनाया है. उसमें आप आकर क्या साबित करना चाह रहे हैं. आप अगर बड़ा कलाकार हैं. आप दावा करते हैं कि आओ न हारमोनियम लेकर फरिया लेना यह कलाकारों का शब्द नहीं है. कौन नहीं जानता है कि आप सुपरस्टार हैं. दर्शकों को बताने की जरुरत नहीं है कि आप कलाकार हैं. आप इंडस्ट्री में ही एक दूसरे कलाकारों के साथ ऐसे बात करेंगे तो इंडस्ट्री कहां से ग्रो करेगा. आप किस बात के सीनियर रह गए.