बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpuri Actress Suicide: 'ये आरा कभी हारा नहीं' में पवन सिंह के साथ ये एक्ट्रेस कौन है जिसने किया सुसाइड? - bhojpuri actress akanksha dubey suicide

भोजपुरी फिल्म में अपनी अलग पहचान बना रही इस एक्ट्रेस का जिस दिन पवन सिंह के साथ 'ये आरा कभी हारा नहीं' रिलीज हुआ उसी दिन उन्होंने सुसाइड क्यों कर लिया? हर कोई पूछ रहा है कि आखिर ये एक्ट्रेस कौन है जिसे पवन सिंह जैसे सुपरस्टार के साथ काम करने का मौका मिला? फिर भी उसने सुसाइड कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 26, 2023, 2:16 PM IST

Updated : Mar 26, 2023, 2:26 PM IST

पटना:भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने बनारस के सारनाथ के एक होटल में सुसासाइड कर लिया. उनके बारे में बताया जा रहा है कि सारनाथ थाना क्षेत्र के सोमेंद्र होटल में मॉडल और अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. ये खबर आकांक्षा के फैंन्स के लिए काफी झटका है. बता दें कि आकांक्षा यूपी के भदोही जिले की परसीपुर की रहने वाली थीं. कम समय में ही इन्होंने अच्छा मुकाम बना लिया था. 26 मार्च यानी आज ही पावर स्टार पवन सिंह के साथ उनका गाना 'ये आरा कभी हारा नहीं' रिलीज भी हुआ था. इस गाने की चर्चा भी खूब हो रही थी. लेकिन आकांक्षा ने क्यों और किसलिए सुसाइड किया अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें- Akshara Singh in Singapore: सिंगापुर के ड्रीम क्रूज पर अक्षरा सिंह ने मचाया धमाल, कर दिया सभी को झूमने पर मजबूर

आज ही रिलीज हुआ था आकांक्षा का गाना: आकांक्षा के फैंस को ये विश्वास ही नहीं हो रहा है कि जिसको गाने में देखा अब वो दुनिया में नहीं रही. मौत से कुछ घंटे पहले ही आकांक्षा ने बड़े बिंदास अंदाज में एक रील भी बनाया था. जिसमें वो एक गाने पर थिरकती हुईं दिख रहीं हैं. उनके चेहरे पर कोई शिकान नजर नहीं आ रही है. साफ है कि रील बनाने तक उनके मन में ये ख्याल नहीं रहा होगा कि वो जिंदगी की जंग हार जाएंगी. सुसाइड करने के पीछे क्या कारण है पुलिस इस बारे में पता लगा रही है.

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे

आकांक्षा के फैंस को नहीं हो रहा यकीन: हाल ही बनाए गए रील पर उनके फैंस ने कमेंट किया कि काश ये खबर झूठी हो. वहीं उनके ऑफिशियल akankshadubey_officialअकाउंट पर यूजर बार बार सवाल पूछ रहे हैं कि ऐसे कैसे हो गया. उनके फैंस सैड इमोजी लगाकर दुख जता रहे हैं.

पवन सिंह के साथ भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे

कम समय में बनाया था मुकाम: आकांक्षा ने 'कसम पैदा करने वाली की-2' और वीरों के वीर फिल्म में काम किया था. गाने के रिलीज होने के कुछ घंटे पहले ही उन्होंने सुसाइड कर लिया. दर्शक भी इस बात को हजम नहीं कर पा रहे हैं. आंकाक्षा की मौत की खबर से पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

Last Updated : Mar 26, 2023, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details