पटनाःभोजपुरी स्टार समर सिंह(Bhojpuri Actor Samar Singh) फैंस उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते है. उनका एक और नया गाना 'जानू तोहरे करनवा' (Jaanu Tohare Karanawa) रिलीज हो गया है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें वो अपनी को-एक्ट्रेस के साथ जमकर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इसमें दोनों की कैमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है. भोजपुरी गाना जानू तोहरे करनवा’ के वीडियो को समर सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है.
ये भी पढे़ंः'हम बेलत रही तू फुलावत रहा', गाने में पत्नी संग रोटी बनाते नजर आए समर सिंह
फोन कॉल पर प्रेमिका ने सुनाई आपबीतीःइस वीडियो सॉन्ग की कहानी ये है कि समर सिंह को नए नंबर से फोन आता है तो पूछते हैं कि कई दिन से तुम्हारा फोन बंद था और नए नंबर से हमार सुधि ले रही हो, तब प्रेमिका बनी एक्ट्रेस फोन कॉल पर समर से शिकायत करते बोल रही है कि तुम्हारा दिया वह फोन घर वालों ने पकड़ लिया है. जानू तुम्हारे कारण मेरी मम्मी ने बेलन से पिटाई कर दी है और मोबाइल भी छीन लिया है, निशान अभी तक गाल पर छपा है.
हैंडसम ब्वॉय लग रहे हैं समर सिंहःवाकई इस गाने का वीडियो काफी शानदार बनाया गया है. गाने को रिच लेबल पर सिचुएशनल शूटिंग किया गया है. इस गाने में समर सिंह जींस टीशर्ट में हैंडसम ब्वॉय लग रहे हैं और लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. यह गाना देखने और सुनने में बहुत ही मजेदार है. उनका ये गाना रोमांटिक वीडियो है. इसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
गाने के संगीतकार राहुल यादव हैं : 'जानू तोहरे करनवा' को समर सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है, उनके स्वर में स्वर मिलाया है सिंगर नेहा राज ने. दोनों की आवाज में ये बेहद ही प्यारा लग रहा है. इसके गीतकार एसके आनंद यादव व संगीतकार राहुल यादव हैं. वीडियो निर्देशक संदीप राज हैं. डीओपी बृजेश यादव, मनोज विश्वकर्मा, एडीटर पप्पू वर्मा, मैनेजर अफजल शाह हैं. डीआई रोहित सिंह ने किया है. प्रोजेक्ट हेड हैप्पी सिंह, क्रिएटिव हेड एसके आनंद यादव हैं.
भोजपुरी स्टार समर सिंह और एक्ट्रेस
बेहतरीन गायिकी की पहचान समर सिंह ःआपको बता दें कि भोजपुरी देसी स्टार समर सिंह अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं. उनका कोई भी गाना आते ही वायरल हो जाता है. दर्शकों को उनका हर गाना पसंद आता है और फैंस तो उनके गानों का बेसब्री से इंतजार भी रहता है. समर सिंह इन दिनों ‘सौगंध भोलेनाथ की’ शूटिंग बनारस में कर रहे हैं. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस रानी चटर्जी लीड रोल में हैं.