पटनाः अपनी धमाकेदार आवाज और एक्टिंग के दम पर रितेश पांडे भोजपुरी के बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर देते हैं. उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है. यही वजह है कि उनका कोई भी गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा देते हैं. दर्शकों को उनके गाने का बड़ा इंतजार रहता है. एक बार फिर रितेश पांडे का एक गाना सोशल मीडिया पर गर्दा मचा रहा है. इस गाने को रितेश के साथ अपनी दमदार आवाज दिया है, सिंगर नेहा राज ने.
ये भी पढ़ेंःकाजल राघवानी और नीलम गिरी के चक्कर में फंसे अभिनेता रितेश पांडे
रोमांटिक अंदाज में फिल्माया गया है गानाः रितेश पांडे और भोजपुरी सिंगर नेहा राज का गाना 'शादी भईल छोट प' रिलीज होते ही हंगामा मचा रहा है. इस गाने में रितेश की को एक्ट्रेस उनसे कह रही हैं कि 'शादी भईल छोट प' चुम्मा ना देहब ओठ पर. इस गाने में गांव का परिवेश दिखाया गया है. खेत में पत्नी का खाना लेकर आना और फिर वहां पति अपनी नई नवेली पत्नी से शिकायत करता है कि शादी के बाद कोई मजा नहीं आया, वो काफी उदास भी है. इस पर पत्नी का जवाब सुनकर पति परेशान हो जाता है और उसे तरह-तरह से मनाने की कोशिश करता है. गाने को बिल्कुल रोमांटिक अंदाज में फिल्माया गया है.
भोजपुरी एक्ट्रेस के साथ रितेश पांडे
गाने को बार-बार देख रहे लोग: इस गाने के बोल 'शादी भईल छोट प' चुम्मा ना देहब ओठ पर' दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं, गाने के वीडियो में रितेश पांडे और उनकी नायिका का रोमांस और दोनों की केमिस्ट्री भी सुपर से ऊपर वाली नजर आ रही है. इस वीडियो ने रिलीज के बाद से ही धमाल मचा दिया है. गाने के वीडियो को रितेश पांडे ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है जो काफी वायरल हो रहा है. लोग इस गाने को बार-बार देख रहे हैं.
गाने का संगीत आर्या शर्मा का हैः इस वीडियो के बोल ढाका धड़कन ने लिखे हैं और इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. वीडियो को रवि पंडित ने डायरेक्ट किया है. वहीं इसे कोरियोग्राफ विशाल गुप्ता ने किया है. इस वीडियो को दीपक पंडित ने एडिट किया है.आपको बता दें कि रितेश पांडे के गानों को पसंद करनेवालों की संख्या भोजपुरी में बहुत बड़ी है. जिस गाने के साथ भोजपुरी के दर्शकों के बीच रितेश आए थे, उस गाने ने ही उन्हें स्पेशल पहचान दी और आज तक वह गाना वायरल होता रहता है.