बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फिल्म 'आसरा' का न्यू सॉन्ग 'नैना पिया संग लागल सखी रे' रिलीज, रितेश पांडे का सपना के साथ जबरदस्त केमेस्ट्री - Bhojpuri actor Ritesh

Latest Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे का न्यू सॉन्ग 'नैना पिया संग लागल सखी रे' रिलीज हो गया है. भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय और सपना चौहान स्टारर इस सॉन्ग को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो.

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे की फिल्म आसरा
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे की फिल्म आसरा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 29, 2023, 5:05 PM IST

पटना:भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडेऔर एक्ट्रेस सपना चौहान की जोड़ी इन दिनों सुर्खियों में है. इसी बीच बहुत ही बेहतरीन भोजपुरी फिल्म 'आसरा' का रोमांटिक सांग 'नैना पिया संग लागल सखी रे' रिलीज कर दिया गया है. इस गाने के वीडियो में रितेश पांडे और सपना चौहान क्यूट कपल के रूप में नजर आ रहे हैं. इस गाने को बहुत सुरीली आवाज में प्ले बैक सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है. प्रियंका की आवाज पर सपना चौहान ने मनमोहक अदायगी से महफिल लूट रही हैं. व्हाईट सलवार समीज में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं. उनकी मोहनी मुस्कान पर रितेश पांडे फिदा नजर आ रहे हैं.

भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे और सपना की जबरदस्त केमेस्ट्री: इस गाने में रितेश और सपना रीयल कपल लग रहे हैं और प्यार भरी केमेस्ट्री खूब जच रही है. इस गाने के वीडियो की शुरुआत में सपना रोमांटिक मूड में नजर आ रही हैं और वह अपने प्रेमी की याद ताजा कर रही हैं. वह गाते हुए कह रही हैं कि 'दिल के बेचैनी हमरा बढ़ते ही जाता, धेअरिया जइसन देहिया उंघियाता, प्रेम के रथ पे चढ़ि के सजन संग, निंदिया चैना भागल सखी रे, नैना पिया संग लागल सखी रे, नैना पिया संग लागल..'

भोजपुरी गाना आसरा: वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत आसरा के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. 'नैना पिया संग लागल' भोजपुरी फिल्म 'आसरा' का गाना है. इसकी सह निर्माता निवेदिता कुमार है. इसके निर्देशन की कमान निर्देशक अनंजय रघुराज ने संभाल रखी है. फिल्म के राइटर राकेश त्रिपाठी हैं. फिल्म में मुख्य रूप से रितेश पांडेय, सपना चौहान, नेहा पाठक, अवधेश मिश्रा, मनोज टाइगर, अनिता रावत, साहिल सिद्दीकी, महेश आचार्य जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें

भोजपुरी स्टार रितेश पांडे की फिल्म 'आसरा' का न्यू सॉन्ग 'बलमुआ हो तोहरे से प्यार हो गईल' रिलीज, सपना चौहान के साथ रोमांटिक हुए एक्टर

Bhojpuri News: सुपरस्टार रितेश पांडे का गाना 'आईल बारू नाचे शहर सासाराम' मचा रहा धमाल, मिले 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज

ABOUT THE AUTHOR

...view details