पटना:भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडेऔर एक्ट्रेस सपना चौहान की जोड़ी इन दिनों सुर्खियों में है. इसी बीच बहुत ही बेहतरीन भोजपुरी फिल्म 'आसरा' का रोमांटिक सांग 'नैना पिया संग लागल सखी रे' रिलीज कर दिया गया है. इस गाने के वीडियो में रितेश पांडे और सपना चौहान क्यूट कपल के रूप में नजर आ रहे हैं. इस गाने को बहुत सुरीली आवाज में प्ले बैक सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है. प्रियंका की आवाज पर सपना चौहान ने मनमोहक अदायगी से महफिल लूट रही हैं. व्हाईट सलवार समीज में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं. उनकी मोहनी मुस्कान पर रितेश पांडे फिदा नजर आ रहे हैं.
भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे और सपना की जबरदस्त केमेस्ट्री: इस गाने में रितेश और सपना रीयल कपल लग रहे हैं और प्यार भरी केमेस्ट्री खूब जच रही है. इस गाने के वीडियो की शुरुआत में सपना रोमांटिक मूड में नजर आ रही हैं और वह अपने प्रेमी की याद ताजा कर रही हैं. वह गाते हुए कह रही हैं कि 'दिल के बेचैनी हमरा बढ़ते ही जाता, धेअरिया जइसन देहिया उंघियाता, प्रेम के रथ पे चढ़ि के सजन संग, निंदिया चैना भागल सखी रे, नैना पिया संग लागल सखी रे, नैना पिया संग लागल..'