बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरी में अश्लीलता के सवाल पर भड़के रितेश पांडे, कहा- आरोप लगाना निराधार - रितेश पांडे इंटरव्यू

अपनी पहली भोजपुरी वेब सीरिज 'लंका में डंका' (Web Series Lanka Mein Danka) के प्रमोशन के लिए पटना आए एक्टर रितेश पांडे भोजपुरी में अश्लीलता के सवाल पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि "भोजपुरी फिल्म और गाने में कोई अश्लीलता नहीं है. भोजपुरी पर अश्लीलता का आरोप लगाना पूरी तरह से गलत है "

रितेश पांडे, भोजपुरी एक्टर
रितेश पांडे, भोजपुरी एक्टर

By

Published : Aug 4, 2022, 9:36 AM IST

Updated : Aug 4, 2022, 1:41 PM IST

पटनाःभोजपुरी एक्टर रितेश पांडे (Bhojpuri Actor Ritesh Pandey) इंडस्ट्री में तेजी से अपनी पहचान बना रहे हैं. फैंस के बीच उनकी सिंगिंग और एक्टिंग की चर्चा खूब हो रही है. रितेश अपनी अपकमिंग वेब सीरीज को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच अपनी वेब सीरीज 'लंका में डंका' के प्रमोशन के लिए वो पटना पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म (Bhojpuri OTT Platform) पर 7 अगस्त को रिलीज होगी. इसके साथ ही भोजपुरी सिनेमा जगत का पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म 7 अगस्त को रिलीज हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-भोजपुरी का पहला ओटीटी ऐप 'चौपाल' लॉन्च, पावर स्टार पवन सिंह की पहले वेब सीरीज 'प्रपंच' से आरंभ

शिक्षा के गिरते स्तर पर अधारित है फिल्मः वेब सीरीज के प्रमोशन के बाद रितेश पांडे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत (Ritesh Pandey Interview) के दौरान बताया कि ये फिल्म शिक्षा माफियाओं पर आधारित है और इसमें उनका किरदार राम का है. जिसमें वो शिक्षा माफिया के विरुद्ध लड़ते नजर आएंगे. जब उनसे पूछा गया कि ये फिल्म समाज में क्या मैसेज देगी तो उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्तर शिक्षा माफियाओं के कारण गिरता जा रहा है. शिक्षा ऐसा धन है जिससे कि देश की स्थिति बदली जा सकती है. शिक्षा पर गरीब, अमीर, मध्यमवर्गीय सभी लोगों का पूरा अधिकार है और इसी पर ये फिल्म आधारित है.

ये भी पढ़ें-पावर स्टार पवन सिंह और स्मृति सिन्हा का गाना 'साड़ी से ताड़ी' ने मचाया धमाल, देखते ही देखते हुआ वायरल

'पत्रकार ही भोजपुरी संस्कृति को बदनाम करने में लगे हैं' : जब उनसे पूछा गया कि भोजपुरी इंडस्ट्रीज हमेशा विवादों में रहता है और भोजपुरी में अश्लीलता को लेकर कई सवाल उठते रहे हैं, तो इस सवाल पर रितेश भड़क गए और उन्होंने कहा कि पत्रकार ही भोजपुरी संस्कृति को बदनाम करने की कोशिश करते हैं. कोई अन्य लोग भोजपुरी में अश्लीलता को लेकर सवाल नहीं खड़ा करते बल्कि पत्रकार ही अश्लीलता पर सवाल खड़े करते हैं. उन्होंने कहा कि अपनी भाषा को बदनाम करने की कोशिश मत कीजिय.

"भोजपुरी गाने में कोई अश्लीलता नहीं है. जिसको जो पसंद है वो देखता है. यूट्यूब एक मार्केट है यूट्यूब पर जो लोगों को जो सुनना होता है वह सुनते हैं. यूट्यूब पर रामायण महाभारत की कहानी भी है, भक्ति गाना भी है और पोर्न मूवी भी है, बहुत कुछ यूट्यूब पर मिलता है. लेकिन जिसको जो पसंद आता है वो देखता और सुनता हैं. भोजपुरी फिल्म और गाने में कोई अश्लीलता नहीं है. भोजपुरी पर अश्लीलता का आरोप लगाना पूरी तरह से निराधार है "- रितेश पांडे, भोजपुरी एक्टर

'नेता बनने का अभी कोई इरादा नहीं':वहीं, राजाीति में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल मेरा नेता बनने का कोई इरादा नहीं है. बस भोजपुरी सिनेमा भोजपुरी इंडस्ट्री को आगे बढ़ाना मकसद है. जिस तरह से डिजिटल का जमाना आ गया है, ऐसे में हम भोजपुरी इंडस्ट्री को तकनीकी रूप से और आगे ले जाने का प्रयास कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 4, 2022, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details