पटनाःभोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह (Bhojpuri Actor Pawan Singh) का भक्ति गीत 'सातो बहिनिया अइली' धमाल मचा रहा है. शारदीय नवरात्रि की पूर्व संध्या पर भक्ति से सराबोर ये भोजपुरी देवी पचरा गीत 'सातो बहिनिया अइली' (Geet Sato Bahiniya Aili Released) वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ. जिसे कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिले गए. ये गीत मिलियन क्लब में तेजी से शामिल हो रहा है. गाने के बोल लोगों को काफी आर्षित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःअहियें सातों बहिनियां मोरा रे घरवां में… भोजपुरी गायक आकाश मिश्रा का देवी गीत वायरल
भक्तों के साथ हारमोनियम बजाते पवन सिंहःइस गीत गीतकार अरुण बिहारी ने लिखा है , संगीत छोटू रावत ने दिया है . जबकि वीडियो के निर्देशक पवन पाल, संपादक अंगद पाल और कोरियोग्राफर गुलाम हुसैन हैं. पवन सिंह के इस देवी गीत के वीडियो में भव्य पंडाल दिखाया गया है, जिसमें दुर्गा माता की विशाल मूर्ति स्थापित की गई है और पवन सिंह माता जी की पूजा अर्चना करके हारमोनियम बजाते हुए भक्तों के साथ देवी पचरा गीत गा रहे हैं और मां के तमाम रूपों का बखान कर रहे हैं. यह देवी गीत यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है और लोग खूब पसंद कर रहे हैं.