पटनाः नवरात्रि के मौके पर भोजपुरी के एक से बढ़कर एक गीत हर रोज रिलीज हो रहे हैं. इन गीतों को सुनकर लोग भक्ति में सराबोर भी हो रहे हैं. पवन, अक्षरा, खेसारी और रितेश के बाद अब नीलकमल सिंह (Bhojpuri Actor Neelkamal Singh) का देवी गीत ‘कलशा दियरिया लेले अईह’ रिलीज हुआ है, जिसे लोग काफी लोग पसंद कर रहे हैं. इस गाने में नीलकमल सिंह के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस सृष्टि उत्तराखंडी (Bhojpuri Actress Shrishti Uttrakhandi) भी नजर आ रही हैं. दोनों की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आ रही है.
ये भी पढ़ेंः'माई मोरी अंगना में अईली': पवन सिंह का देवी गीत रिलीज के साथ हुआ वायरल
देवी मां को खुश करते दिखे नीलकमलः यूट्यूब पर जारी इस वीडियो में नीलकमल नवरात्रि में देवी मां को खुश करने के लिए तमाम तरह की तैयारियां करते नजर आ रहे हैं. वो पूजा-अर्चना के लिए सामानों की लिस्ट तैयार कर रहे हैं. इसमें उनका साथ भोजपुरी एक्ट्रेस सृष्टी उत्तराखंडी दे रही हैं. वीडियो में वो उनकी पत्नी का रोल प्ले कर रही हैं और इनके बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. एक्टर का चुलबुला अंदाज सभी को पसंद आता है वहीं, सृष्टी की खूबसूरती के लोग दीवाने हो रहे हैं.