पटना:भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की फिल्म 'लिट्टी चोखा' (Bhojpuri Film Litti Chokha) 12 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म के प्रमोशन के लिए पटना आए खेसारी लाल ने ईटीवी भारत के संवाददाता से बातचीत की. उन्होंने कहा कि फिल्म किसानों की समस्या पर आधारित है. बिहार में फिल्मों की शूटिंग कम होने के सवाल पर खेसारी ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार को दिल बड़ा करना होगा.
यह भी पढ़ें-ETV भारत से बोलीं डॉ. नीतू- 'स्टार बनने के चक्कर में परोसी जा रही भोजपुरी में फूहड़ता'
खेसारी ने कहा, 'फिल्म 'लिट्टी चोखा' में किसानों से जुड़ी समस्याओं को दिखाया गया है. मैं किसान का बेटा हूं. बचपन से ही देखता आ रहा हूं कि किसानों को कितनी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. देश में किसान अपने मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. उसी को ध्यान में रखते हुए फिल्म बनाया गया है. इसमें दिखाया गया है कि किसानों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. किसान अन्नदाता हैं. उनकी बदौलत ही हमलोग दो वक्त खाना खा पाते हैं.'
बिहार के कलाकारों को प्रतिभा दिखाने के मौके की कमी के सवाल पर खेसारी लाल ने कहा, 'बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन बिहार सरकार इस पर ध्यान नहीं देती है. बिहार के नई राजनेताओं ने देश को नई दिशा दी. सैकड़ों युवा आईएएस और आईपीएस बनकर आज देश में बिहार का नाम ऊंचा कर रहे हैं. हमलोग कोई फिल्म बनाते हैं तो उस राज्य को 40-50 लाख रुपये देते हैं. यूपी में सब्सिडी के रूप में वही पैसा हमें मिल जाता है. इससे लोगों को रोजगार मिलता है. इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों को छोटे-छोटे रोल मिलते हैं, जिससे उनका उत्साह बढ़ता है. बिहार सरकार पता नहीं यह कब समझेगी.'