बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खेसारीलाल यादव का पहला भोजपुरी बांग्ला मिक्स सॉन्ग रिलीज, नंबर 4 पर हो रहा ट्रेंड - ईटीवी भारत न्यूज

खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav) भोजपुरी के विश्वविख्यात सिंगर और कलाकार के रूप में जाने जाते हैं. उनका कोई भी गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाता है. इस बार वो भोजपुरी बांग्ला मिक्स गाने में नजर आ रहे हैं, जिसमें उनकी आवाज का जादू लोगों पर चल गया है, यही वजह है कि इस गाने को अब तक 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

खेसारीलाल यादव का पहला भोजपुरी बांग्ला मिक्स सॉन्ग
खेसारीलाल यादव का पहला भोजपुरी बांग्ला मिक्स सॉन्ग

By

Published : Oct 4, 2022, 2:46 PM IST

पटनाःभोजपुरी एक्टर और सिंगरखेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav First Bhojpuri Bangla Mix Song) का नया गाना 'बोन्धु तीन दिन 2.0' (Bondhu Tin Din) सारेगाम हम भोजपुरी (Bhojpuri Bangla Mix song Released) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गया है. इस गाने को भोजपुरी और बंगाली ऑडियंस की वाहवाही भी खूब मिल रही है, खेसारीलाल के इस गाने को अब तक 5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जो यूट्यूब पर नंबर 4 और मेन सेक्शन में नंबर 3 पर ट्रेंड कर रहा है. भोजपुरी और बंगाली में पहली बार रिलीज हुआ ये गाना खूब वायरल हो रहा है. दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं, क्योंकि इसमें भोजपुरी और बांग्ला संगीत का समागम देखने मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंःखेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का 'लागेलु जहर...' सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल

'बंगाल और बिहार का एक दूसरे से अन्योनाश्रय संबंध': गाना 'बोन्धु तीन दिन 2.0' के लिए सारेगामा भोजपुरी द्वारा आज कोलकाता में देशबंधु नगर के इको पार्क रोड स्थित ताल कुटीर कन्वेशन सेंटर में एक प्रमोशन प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन भी किया गया. इसमें भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव, अर्शिया अर्सी और सारेगामा हम भोजपुरी के एमडी बद्रीनाथ झा ने पत्रकारों के साथ बातचीत की. जहां खेसारीलाल यादव ने कहा कि बंगाल और बिहार का एक दूसरे से अन्योनाश्रय संबंध रहा है, जिसे समर्पित हमारा यह गाना 'बोन्धु तीन दिन 2.0' है.

भोजपुरी बांग्ला मिक्स सॉन्ग में खेसारीलाल व अन्य

"हमारा गाना रिलीज हो चुका है और यह खूब सुना भी जा रहा है, यह भोजपुरी और बांग्ला भाषा के लिए भी गौरव की बात है. मैं हमेशा कुछ नया करने की सोचता हूं. अब तक बंगाल के लोगों के साथ कई फिल्म किए थे. यहां शूट किया था, लेकिन जब सारेगामा हम भोजपुरी ने मुझे ये मौका दिया कि हम संगीत के माध्यम से दोनों संस्कृति के बीच सेतु बनाएं, तो मुझे लगा ये बेहतरीन होगा और हमने इसे किया. गाना आपके सामने है, आप इसे देखें और हमें अपनी प्रतिक्रिया दें"- खेसारीलाल यादव, भोजपुरी एक्टर

खूब पसंद कर रहे हैं लोगःवहीं, सारेगामा हम भोजपुरी के एमडी बद्रीनाथ झा ने कहा कि गाना 'बोन्धु तीन दिन 2.0' को हमने एक प्रयोग के तौर पर बनाया,जो सफल रहा है. सारेगामा हम भोजपुरी हमेशा संगीत को नए नजरिए और रोचक प्रस्तुति के साथ गाने लेकर आने में विश्वास रखता है. हमने यहां दो लोकप्रिय भाषा भोजपुरी और बांग्ला में संगीत का समागम करने का प्रयोग किया, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसके बाद हम आगे भी ऐसे गाने लेकर आएंगे, जो हमारी संगीत के विरासत को आगे बढ़ाएगें.

भोजपुरी बांग्ला मिक्स सॉन्ग में खेसारीलाल और अभिनेत्री अर्शिया अर्सी

गाने के प्रोड्यूसर हैं जे एस तिवारीःआपको बता दें कि गाना 'बोन्धु तीन दिन 2.0' में खेसारीलाल यादव और शिल्पी राज ने अपने स्वरों से सजाया है. इसके म्यूजिक वीडियो में खेसारीलाल यादव के साथ बांग्ला अभिनेत्री अर्शिया अर्सी नजर आ रही हैं. दोनो की केमेस्ट्री खूब पसंद की जा रही है. प्रोड्यूसर जे एस तिवारी और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी और म्यूजिक आर्या शर्मा का है.

ये भी पढ़ें:पवन सिंह का खेसारी को खुला चैलेंज- 'अखाड़ा छोड़S.. हरमोनियम लेकर आवS.. पता चल जाई'


ABOUT THE AUTHOR

...view details