पटनाः भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत (Akanksha Dubey death) से उबर नहीं पाया है. भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव ने बुधवार को पटना में कहा कि आकांक्षा दुबे की मौत से मैं काफी दुखी हूं. विश्वास ही नहीं होता कि वह अब हमलोगों के बीच नहीं है. जब मुझे इस बात की खबर मिली की आकांक्षा की मौत हो गई तो मैं काफी दुखी हो गया था. बता दें कि खेसारी पटना में पियाजियो आपे के एक लांचिंग कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान ही उनसे जब आकांक्षा दुबे के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बुझे स्वर में दुख जताया.
ये भी पढ़ेंः Khesari Lal Yadav: पवन सिंह आरा से लड़ेंगे चुनाव? आप राजनीति में कब आएंगे.. सुनिए क्या बोले खेसारीलाल यादव
25 मार्च को मिला था आकांक्षा का शवः भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस अकांक्षा दुबे का शव 25 मार्च को बनारस के सारनाथ थाना क्षेत्र के एक होटल के कमरे से बरामद हुआ था. शव फंदे से लटका हुआ था. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था. लेकिन 27 मार्च को आकांक्षा दुबे की मां ने भोजपुरी गायक समर सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. आकांक्षा के परिजनों ने समर सिंह पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. समर पर आत्महत्या के लिए उसकाने का मामला दर्ज किया गया और काफी प्रयास के बाद समर की गिरफ्तारी संभव हो सकी.